खुल्दाबाद एरिया में चेकिंग में कई स्थानों पर मिली प्रतिबंधित पॉलीथिन

75 किलोग्राम पॉलीथिन जब्त, 21 हजार रुपया जुर्माने के तौर पर वसूला

ALLAHABAD: नगर निगम और शहरी विकास मिशन की टीम ने मंगलवार को जोन-1 एरिया में प्रतिबंधित पॉलीथिन बेचने वालों के खिलाफ अभियान चलाया। खुल्दाबाद चौराहे से शाहगंज चौकी तक चलाए गए अभियान में 75 किलोग्राम पॉलीथिन जब्त करते हुए 21 हजार रुपया जुर्माना व्यापारियों से वसूला गया। इसका व्यापारियों ने जमकर विरोध किया। थोड़ी देर के लिए हंगामा भी हुआ। लेकिन, पुलिसकर्मियों के मौजूद रहने से मामला शांत हो गया।

पॉलीथिन में दूध, दही, पनीर

सबसे पहले नगर निगम की टीम खुल्दाबाद चौराहा स्थित स्टार डेयरी पहुंची। जहां पर भारी मात्रा में प्रतिबंधित पॉलीथिन कैरी बैग रखा हुआ था। कस्टमर को दूध, दही, पनीर आदि सामान पॉलीथिन में ही भर कर दिया जा रहा था। चेकिंग में डेयरी से 51 किलोग्राम पॉलीथिन बरामद की गई। इसे टीम ने जब्त करते हुए डेयरी संचालक से दस हजार रुपया जुर्माना वसूला। प्रतिबंधित पॉलीथिन मिलने पर कार्रवाई और पॉलीथिन जब्त करने का व्यापारियों ने जमकर विरोध किया।

नमकीन पैकिंग में भी पॉलीथिन

डेयरी की दुकान पर कार्रवाई के बाद टीम महाजनी टोला स्थित अग्रवाल नमकीन भंडार पहुंची। जहां लोकल लेवल पर पैक आईटम की जांच की गई तो भारी मात्रा में प्रतिबंधित पॉलीथिन मिली। करीब 20 किलोग्राम पॉलीथिन को बरामद करते हुए दस हजार रुपये शमन शुल्क वसूला गया। खुल्दाबाद चौराहे पर स्थित एक मीट शाप पर भी कैरी बैग रखा हुआ था। जिसे टीम ने जब्त किया। चार किलोग्राम प्रतिबंधित पॉलीथिन जब्त करते हुए एक हजार रुपये जुर्माना वसूला गया। अभियान में शहरी मिशन प्रबंधक राजकुमार द्विवेदी, राजा बाबू त्रिपाठी, अश्वनी कुमार, डीपी सिंह आदि शामिल रहे।

Posted By: Inextlive