दुनिया भर में कई लोगों को बीमार कर चुके और चीन में सैकड़ों लोगों की जान लेने वाले 'कोरोना वायरस' का खौफ हर तरफ देखने को मिल रहा है। इंडियन फिल्म इंडस्ट्री भी इससे बच नहीं सकी। नागार्जुन की शूटिंग भी इसकी वजह से टल गई है...

मुंबई (मिड-डे)। साउथईस्ट एशिया की कई कंट्रीज ने जहां एक तरफ कन्फर्म कर दिया है कि उनके देश में कोरोना वायरस से पीडि़त केस पाए गए हैं, वहीं अकेले चीन में ही इसकी वजह से अपनी जान गंवाने वाले लोगों का आंकड़ा पांच सौ के करीब पहुंचने वाला है। यह कहना गलत नहीं होगा कि कोरोना वायरस नाम की यह मुसीबत अब एक महामारी का रूप ले चुकी है। इस खतरनाक इनफेक्शन को लेकर आ रहीं दुखद खबरों के बीच 'मिड-डे' को पता चला है कि साउथ सुपरस्टार नागार्जुन स्टारर प्रोजेक्ट 'वाइल्ड डॉग' की यूनिट ने मंडे से थाईलैंड में शुरू होने जा रहे इसके शेड्यूल को कैंसिल कर दिया है।

बदली नहीं जा सकती थी शूटिंग लोकेशन

बता दें कि अशिशोर सोलोमन के डायरेक्शन में बन रही इस एक्शन मूवी में यह सुपरस्टार 'नेशनल इनवेस्टिगेशन एजेंसी' के एक ऑफिसर का रोल प्ले कर रहा है। इसकी शूटिंग के लिए थाईलैंड में 20 दिनों का शेड्यूल तय किया गया था। इस प्रोजेक्ट की ज्यादातर शूटिंग उसी कंट्री में की जानी थी। एक सोर्स ने बताया, 'इस मूवी की कास्ट जिसमें सैयामी खेर भी शामिल हैं, को इसी हफ्ते थाईलैंड जाना था। हालांकि मौजूदा हालातों को देखते हुए मेकर्स ने फैसला किया कि फिलहाल शूटिंग कैंसिल कर देना ही सही रहेगा। आखिरी मिनटों में लोकेशन बदलने का ऑप्शन मौजूद नहीं था क्योंकि मूवी के नजरिए से थाईलैंड की काफी अहमियत है।'

एक महीने से कर रही थीं एक्शन की तैयारी

इस डेवलपमेंट को कन्फर्म करते हुए सैयामी ने बताया, 'मैं पिछले एक महीने से इस मूवी का एक एक्शन सीक्वेंस शूट करने के लिए मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स की ट्रेनिंग कर रही थी। मैं थाईलैंड में इसके लंबे शेड्यूल का हिस्सा बनने का बेसब्री से इंतजार कर रही थी। हालांकि मेकर्स ने शूटिंग टालने का फैसला किया क्योंकि वे इतने बड़े क्रू के साथ कोई रिस्क नहीं लेना चाहते थे।'

mohar.basu@mid-day.com

Posted By: Vandana Sharma