शुक्रवार को नागपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर कस्टम डिपार्टमेंट ने 2.10 करोड़ रुपये का सोना सीज किया। जिसे एक कॉफी मेकर में छुपाया गया था। कस्टम ऑफिशियल के मुताबिक इस सोने को कॉफी मेकर में छिपाकर यूनाइटेड अरब अमीरात यूएई के शारजाह से आ रहा एक यात्री लाया है।

नागपुर (एएनआई): Gold Smuggling: शुक्रवार को नागपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर कस्टम डिपार्टमेंट ने 2.10 करोड़ रुपये का सोना सीज किया। जिसे एक कॉफी मेकर में छुपाया गया था। कस्टम ऑफिशियल के मुताबिक, इस सोने को कॉफी मेकर में छिपाकर यूनाइटेड अरब अमीरात (यूएई) के शारजाह से आ रहा एक यात्री लाया है। अधिकारियों का कहना है कि प्रोफाइलिंग के आधार पर, एक यात्री को रोका गया और जिसके पास से उन्हें 3.497 किलो का कच्चा सोना बरामद हुआ। इस सोने की कीमत 2.10 करोड़ रुपये है जिसे जब्त करके आगे की जांच की जा रही है।

अधिकारियों ने बताया कि, "प्रोफाइलिंग के आधार पर, मुंबई एयरपोर्ट के कस्टम अधिकारियों ने 12 सितंबर 2023 को सिंगापुर से आई इंडियन फैमिली से 2 किलो का 24 कैरेट गोल्ड डस्ट जब्त किया। उस सोने को दोनों यात्रियों ने अपने अंडरगारमेंट्स में और अपने तीन साल के बच्चे के डायपर में छुपाया था।"

Posted By: Anjali Yadav