अब इलाहाबाद से पर-डे 5 फ्लाइट

ALLAHABAD: एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया व जेट एयरवेज के प्रयास से इलाहाबाद से नागपुर और इंदौर की 16 से 18 घंटे की जर्नी अब मिनटों में सिमट गई है। 'उड़ान' योजना के तहत लखनऊ और पटना के बाद शनिवार को नागपुर व इंदौर भी इलाहाबाद से एयर कनेक्ट हो गया। कुंभ मेला 2019 के लिए तैयार हो रहे सिविल एयरपोर्ट के बन कर तैयार होने से पहले अब इलाहाबाद से पर डे पांच फ्लाइट उड़ान भरेंगी।

पैसेंजर्स का हुआ स्वागत

लखनऊ और पटना फ्लाइट की सफल शुरुआत और पैसेंजर्स द्वारा मिल रहे जबर्दस्त रिस्पांस को देखते हुए एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया व जेट एयरवेज के अधिकारियों व कर्मचारियों में जबर्दस्त उत्साह दिखा। नागपुर से इलाहाबाद की पहली फ्लाइट शनिवार को इलाहाबाद एयरपोर्ट पहुंची तो उसमें सवार पैसेंजर्स का एयरपोर्ट पर भव्य स्वागत हुआ। इलाहाबाद एयरपोर्ट के डायरेक्टर एसआर मिश्रा व सुनील यादव ने माला पहनाकर पैसेंजर्स का स्वागत किया। गुलाब का फूल भी दिया। एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया व जेट एयरवेज के अधिकारियों द्वारा वैसे तो नागपुर फ्लाइट के सभी पैसेंजर्स का स्वागत किया गया। लेकिन नागपुर से इलाहाबाद फ्लाइट के फ‌र्स्ट पैसेंजर राकेश तिवारी का स्पेशल स्वागत हुआ।

20 मिनट पहले बैठाए गए पैसेंजर्स

इलाहाबाद से इंदौर जाने वाली फ्लाइट के पैसेंजर भी निर्धारित समय पर एयरपोर्ट पहुंच गए थे। करीब 30 मिनट बिफोर पहुंची फ्लाइट में पैसेंजर्स को 20 मिनट पहले ही बैठा दिया गया। दोपहर 12.10 तक पैसेंजर्स फ्लाइट में पहुंच गए।

इलाहाबाद से नागपुर

638

किलोमीटर बाई रोड वाया एनएच-30-44

15

घंटे लगते हैं बाई रोड पहुंचने में

910

किलोमीटर दूरी है ट्रेन से

16

घंटे है ट्रेवलिंग टाइम ट्रेन से

12

ट्रेन हैं इलाहाबाद से नागपुर के लिए

इलाहाबाद से इंदौर

805

किलोमीटर बाई रोड वाया एम-एसएच-49

18

घंटे लगते हैं बाई रोड पहुंचने में

892

किलोमीटर दूरी तय करके इंदौर पहुंचती है ट्रेन

18

घंटे तक लग जाते हैं ट्रेन के सफर में

01

ट्रेन शिप्रा एक्सप्रेस जाती है इंदौर तक

कहां से कहां न्यूनतम अधिकतम

नागपुर से इलाहाबाद- 1690 2780

इलाहाबाद से इंदौर - 2230 3240

इंदौर से इलाहाबाद - 2230 3240

इलाहाबाद से नागपुर - 1690 2780

अब पर डे पांच फ्लाइट

लखनऊ-इलाहाबाद-पटना फ्लाइट

मंगलवार, गुरुवार और रविवार

फ्लाइट 9 डब्ल्यू 3555 लखनऊ से 6.50 बजे उड़ान भरेगी, सुबह 7.55 बजे इलाहाबाद पहुंचेगी

फ्लाइट 9 डब्ल्यू 3558 इलाहाबाद से सुबह 8.20 पटना के लिए उड़ेगी, 9.35 बजे पटना पहुंचेगी।

फ्लाइट 9 डब्ल्यू 3557 सुबह 10.10 बजे पटना से इलाहाबाद के लिए उड़ान भरेगी। 11.45 बजे इलाहाबाद पहुंचेगी।

फ्लाइट 9 डब्ल्यू 3556 दोपहर 12.40 पर इलाहाबाद से लखनऊ के लिए उड़ान भरेगी, 2.00 बजे लखनऊ पहुंचेगी।

नागपुर-इंदौर-इलाहाबाद फ्लाइट

सोमवार, बुधवार और शनिवार

फ्लाइट 9 डब्ल्यू 3553 9.45 बजे नागपुर से इलाहाबाद के लिए उड़ेगी, 11.50 बजे इलाहाबाद पहुंचेगी।

फ्लाइट 9 डब्ल्यू 3552 दोपहर 12.30 बजे इलाहाबाद से इंदौर के लिए उड़ेगी, 2.40 बजे इंदौर पहुंचेगी।

फ्लाइट 9 डब्ल्यू 3551 दोपहर 3.10 बजे इंदौर से इलाहाबाद के लिए उड़ान भरेगी, शाम को 5.25 बजे इलाहाबाद पहुंच जाएगी।

फ्लाइट 9 डब्ल्यू 3554 शाम 5.50 पर इलाहाबाद से नागपुर के लिए उड़ेगी, 7.45 बजे नागपुर पहुंचेगी

इलाहाबाद से दिल्ली-

फ्लाइट 9 आई 603 दिल्ली से इलाहाबाद- 4.30 पर पहुंचेगी

फ्लाइट 9 आई 604 इलाहाबाद से दिल्ली- 4.55 बजे जाएगी

(नोट: शुक्रवार को बमरौली एयरपोर्ट से केवल दिल्ली के लिए फ्लाइट है)

Posted By: Inextlive