देश में इन द‍िनों जज लोया की मौत का मामला काफी चर्चा में है। इस मामले में अब तक कई मोड़ आ चुके हैं। वहीं अब हाल ही में जज लोया की मौत की जांच करने वाली नागपुर पुलिस ने एक बड़ा खुलासा क‍िया है। ऐसे में आइए जानें आख‍िर क्‍यों चर्चा में है जस्टिस लोया केस...


पोस्टमार्टम रिपोर्ट में जिक्र नहींनागपुर पुलिस का कहना है कि जज लोया की मौत का कारण साफ हो गया है। उनके केस की पोस्टमॉर्टम और फॉरेंसिक रिपोर्ट भी आ चुकी है। इनमें स्पष्ट हो चुका है कि उनकी मौत हार्ट अटैक से हुई थी। नागपुर पुलिस के ज्वाइंट कमिश्नर शिवाजी बोडखे का कहना है कि उनके शरीर में किसी तरह का जहर मिलने का जो संदेह जताया गया था। ऐसा कुछ पोस्टमार्टम रिपोर्ट में जिक्र नहीं हुआ है। वहीं जस्टिस लोया के बेटे ने भी हाल ही में अपने पिता की मौत को नेचुरल डेथ बता चुका है। उसका कहना था कि उसे पिता की मौत पर कोई संदेह नही है। लोया सोहराबुद्दीन शेख एनकाउंटर केस में जज थे। सोहराबुद्दीन शेख एनकाउंटर केस देश के चर्चित एनकाउंटरों में से एक हैं। लोया की मौत पर बहन को था शक
वहीं जज बीएच लोया 1 दिसंबर 2014 को नागपुर में एक विवाह कार्यक्रम में शरीक होने जा रहे थे। इस दौरान हार्ट अटैक से उनकी मौत हो गई थी। बीते साल अचानक से उनकी बहन ने इस मामले में शक जाहिर करते हुए कहा कि वह भाई नेचुरल डेथ नहीं मान रही हैं। ऐसे में इस मामले के तार भी सोहराबुद्दीन एनकाउंटर से जोड़े जाने लगे थे और यह मामला काफी चर्चा में रहा। बतादें कि सोहराबुद्दीन शेख एनकाउंटर मामले में बीजेपी के प्रेसिडेंट अमित शाह समेत कई नेताओं और पुलिस अधिकारियों का नाम चर्चा में रहा। हालांकि जांच में अमित शाह समेत कुछ लोगों को बरी किया जा चुका है। वहीं अभी 20 से अधिक अफसरों के खिलाफ जांच चल रही है।जब यात्री रह गया दिल्ली एयरपोर्ट पर और उसका पासपोर्ट पहुंच गया कनाडा, पढ़ें पूरा मामला

Posted By: Shweta Mishra