देश की राजधानी दिल्ली की विभिन्न सीमाओं पर किसानों का 100 दिन से ज्यादा से धरना हो रहा है। किसानों के विरोध के कारण सोमवार को नैनीताल राजमार्ग 9 NH-24 बंद किए गए हैं।


नई दिल्ली (एएनआई)। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने सोमवार को कहा कि कृषि कानूनों के खिलाफ चल रहे विरोध के कारण, नैनीताल राजमार्ग 9 और राष्ट्रीय राजमार्ग 24 को उत्तर प्रदेश गेट के प्वाॅइंट पर बंद कर दिया गया है। पुलिस ने कहा कि दोनों तरफ से भारी ट्रैफिक है। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने लोगों को दिल्ली से गाजियाबाद की ओर जाने के लिए सड़क नंबर 57 ए के माध्यम से हसन पुरा और ककरारी मोड़, आनंद विहार की ओर जाने वाली सड़क नंबर 56 और गाजियाबाद की ओर जाने वाली सड़क को पेपर मार्केट गाजीपुर से लेने की सलाह दी।26 नवंबर से दिल्ली के विभिन्न बाॅर्डर पर विरोध कर रहे
ग्रीन लाइन पर टिकरी कलां से ब्रिगेडियर होशियार सिंह तक दिल्ली मेट्रो स्टेशनों के एंट्री और एग्जिट बंद हैं क्योंकि पंजाब से महिलाएं चल रहे किसानों के विरोध में शामिल होने के लिए दिल्ली-हरियाणा सीमा पर टिकरी पहुंची हैं। किसान पिछले साल 26 नवंबर से दिल्ली के विभिन्न बाॅर्डर पर विरोध कर रहे हैं। किसान उपज व्‍यापार एवं वाणिज्‍य (संवर्धन एवं सुविधा) विधेयक, 2020 , किसानों (सशक्तिकरण एवं संरक्षण) का मूल्‍य आश्‍वासन अनुबंध एवं कृषि सेवाएं विधेयक, 2020 और आवश्‍यक वस्‍तु (संशोधन) विधेयक, 2020 का विरोध हो रहा है।

Posted By: Shweta Mishra