-चंदौली में पुलिस के चढ़ा हत्थे, एक साथी फरार, भूसा में बरामद हुआ हथियारों का जखीरा

-नोएडा में हुई है नौ नक्सलियों की गिरफ्तारी, वहीं से ATS को मिला था इनपुट

VARANASI

नोएडा में अरेस्ट हुए नक्सलियों से मिले इनपुट के बाद रविवार को चंदौली पुलिस व एटीएस ने सैयदराजा थाना एरिया के लक्ष्मणपुर सोगाई गांव में घेराबंदी कर छत्तीसगढ़ के इनामिया नक्सली एरिया कमांडर सुनील रविदास को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उसके पास से एक इंसास रायफल, 115 कारतूस इंसास व तीन मैगजीन इंसास के बरामद किये हैं। पकड़े गये नक्सली सुनील की निशानदेही पर पुलिस ने धानापुर किला गांव निवासी रामपति उर्फ बुढ़ऊ के यहां छापेमारी की लेकिन वह हाथ नहीं लगा। लेकिन यहां पुलिस ने भूसा में छुपाकर रखे गये 315 बोर की दो नंबरी रायफल, 315 बोर के 193 कारतूस, एसएलआरर क्ख्म् के कारतूस, एसएलआर की तीन मैगजीन बरामद की हैं। चंदौली एसपी किरीट राठौर ने बताया कि गिरफ्तार नक्सली के खिलाफ आ‌र्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।

पुलिस को भनक तक नहीं लगी

नोएडा में अरेस्ट हुए नौ नक्सलियों का एरिया कमांडर सुनील रविदास छत्तीसगढ़ में नक्सली अटैक का मास्टरमाइंड रहा है। इस पर छत्तीसगढ़ सरकार ने इनाम भी घोषित किया है। नक्सल प्रभावित चंदौली जिले के सैयदराजा सोगाई गांव निवासी सुनील रविदास की गिरफ्तारी चंदौली पुलिस के साथ ही इंटेलिजेंस की वर्किग स्टाइल को लेकर भी सवाल खड़ा कर रही है। यूपी-बिहार के बॉर्डर पर स्थित चंदौली में नामी एरिया कमांडर इतने दिनों से रह रहा था और पुलिस को भनक तक नहीं लगी।

Posted By: Inextlive