मशहूर टीवी एक्टर नकुल मेहता और उनकी पत्नी के बाद 11 महीने का बेटा भी कोरोना पाॅजिटिव हो गया। नकुल की पत्नी जानकी ने बेटे के कोरोना पाॅजिटिव होने और अस्पताल में तीन दिन तक वायरस से लड़ने की कहानी को सोशल मीडिया पर साझा किया।

मुंबई (एएनआई)। देश में कोविड​​​​-19 के ओमीक्रोन वैरिएंट ने तेजी से पैर पसारने शुरु कर दिए हैं। फिल्म और टीवी जगत में भी कई सितारे इस वायरस की चपेट में आ रहे। अर्जुन कपूर से लेकर जाॅन अब्राहम तक कई बड़े नाम वायरस की चपेट में आ गए। टीवी एक्टर नकुल मेहता और गायक जानकी पारेख का 11 महीने का बेटा सूफी भी घातक वायरस का शिकार हुआ है। सोमवार को जानकी ने इंस्टाग्राम पर इस बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सूफी को दो हफ्ते पहले लक्षण मिले थे, लगभग उसी समय इस कपल ने भी सकारात्मक परीक्षण किया था।

आधी रात में ले जाना पड़ा अस्पताल
जानकी ने लिखा, "सूफी को मेरी कोरोना रिपोर्ट पाॅजिटिव आने के एक दिन बाद बुखार होने लगा। दवा के बावजूद बुखार नीचे नहीं आया। हम उसे आधी रात में अस्पताल ले गए जब उसका बुखार 104.2 को पार कर गया और उसके बाद जो हुआ वह बहुत कठिन था मेरे बच्चे के साथ कोविड आईसीयू में दिन कैसे गुजरे। मेरा बेटा बहादुर निकला उसने यह सब किया। एम्बुलेंस में अस्पताल ले जाने से लेकर, आरटीपीसीआर, बोतलें, एंटीबायोटिक्स और इंजेक्शन लगवाने तक। अपने शरीर के तापमान को कम करने के लिए, उसने काफी कुछ सहा। कभी-कभी, मुझे आश्चर्य होता है कि इस छोटे से इंसान को यह सब झेलने की इतनी ताकत कैसे मिल गई?"

View this post on Instagram A post shared by Jankee Parekh Mehta (@jank_ee)

तीन दिन बाद उतरा बुखार
नकुल की पत्नी ने आगे कहा, "आखिरकार 3 दिनों के बाद उसका बुखार कम हुआ। अस्पताल में 24/7 सूफी की देखभाल की बावजूद उसके की मैं भी पाॅजिटिव थी। मैं अपनी नानी की हमेशा आभारी रहूंगी, जो कोविड आईसीयू में कदम रखने और पहले दो दिनों के बाद सूफी की देखभाल करने के लिए सहमत हो गईं क्योंकि मेरे शरीर ने लगभग हार मान ली थी। मैं सभी को समय पर इलाज और इससे लड़ने की हिम्मत देने के लिए पर्याप्त धन्यवाद नहीं दे सकता।"

COVID-19 को न ले हल्के में
जानकी ने सभी से COVID-19 को हल्के में नहीं लेने का आग्रह किया। उन्होंने पोस्ट में लिखा, "हमने जो पढ़ा है, उसके बारे में माना जाता है कि ओमीक्रोन वयस्कों पर हल्का होता है, लेकिन बच्चों के साथ आप सभी के लिए कृपया अपना ध्यान न रखें। हमारे बच्चे मास्क नहीं पहन सकते हैं या टीकाकरण नहीं करवा सकते हैं, इसलिए हमें और अधिक सतर्क रहने की आवश्यकता है।'

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari