VARANASI: गंगा के संरक्षण, संवर्धन, उन्नयन के उद्देश्य से बुधवार को 'नमामि गंगे जागरुकता अभियान' की शुरुआत बीएचयू से हुई। नमामि गंगे के काशी क्षेत्र संयोजक अशोक चौरसिया ने गंगा जल से भरे कलश को महामना के प्रतिनिधि स्वरूप बीएचयू के वीसी प्रो। गिरीशचंद्र त्रिपाठी को समर्पित कर अभियान का शुभारंभ किया। इस अवसर पर वीसी प्रो त्रिपाठी ने कहा कि गंगा का संरक्षण हर भारतीय का नैतिक दायित्व है। अशोक चौरसिया ने बताया कि प्रधानमंत्री के गंगा को निर्मल और अविरल बनाए जाने के स्वप्न को मूर्त रूप देने के लिए के लिए हम गंगा किनारे बसे नौ जिलों के ख्म् विधानसभा के लगभग दो हजार गावों में जाकर जागरुकता का अभियान चलायेंगे। संचालन डॉ उत्तम ओझा ने तथा आभार मीना चौबे ने किया। इस अवसर पर सह संयोजक अंकिता खत्री, मनीष खत्री, डॉ अष्टभुजा मिश्रा, डॉ मुन्नू यादव आदि लोग उपस्थित थे।

Posted By: Inextlive