फिल्‍म 'चिल्‍लर पार्टी' और 'रांझणा' जैसी फिल्‍मों में काम कर चुके बाल अभिनेता नमन जैन अब रामदेव का किरदार निभाएंगे। बॉलीवुड में इन बाल कलाकारों का रोल भले ही छोटा होता हो लेकिन काम के बदले इन्‍हें पैसे खूब मिलते हैं। आइए जानें कितना कमाते हैं ये...


अजय देवगन करेंगे प्रोड्यूसफिल्म 'चिल्लर पार्टी' में 'जांघिया' का किरदार करने वाला नमन जैन तो आपको याद होगा जिसने और भी कई फिल्मों में बाल कलाकार के रूप में अभिनय किया है।आनंद एल राय की फिल्म 'रांझणा' में भी नमन ने छोटे धनुष का किरदार निभाया था और अब वे अजय देवगन के ड्रीम प्रोजेक्ट का हिस्सा बनने जा रहे हैं। इसकी घोषणा ट्विटर पर खुद अजय देवगन ने की है।अजय देवगन, अभिनव शुक्ला के साथ शो प्रोड्यूस करने जा रहे हैं और कुशल जावेरी इसका निर्माण करने जा रहे हैं। अजय देवगन के शो ‘स्वामी रामदेव एक संघर्ष की कहानी’ में नमन रामदेव के बचपन का किरदार निभाएंगे। वह शो में रामदेव के बचपन का रामकिशन का किरदार निभाएंगे।दिव्या चड़वाल
दिव्या चड़वाल ने सबसे पहले 'ओए जस्सी' और 'पिज्जा' मूवी में सिंगिग की। इसके बाद 'किक' और 'रॉकी हैंडसम' जैसी मूवी में काम किया। दिव्या को रॉकी में जॉन अब्राहम के साथ काम करने का मौका मिला। इस फिल्म में दिव्या को एक दिन का 25,000 रुपये मिला था और शूटिंग 31 दिन चली थी। इसके अलावा दिव्या कमर्शियल एड में भी नजर आती हैं जिसमें उनको 50,000 प्रति दिन फीस मिलती है।


हर्ष मायर

हर्ष मायर भी इन्हीं चाइल्ड आर्टिस्ट में एक हैं। इन्होंने 'आई एम कलाम' जैसी फिल्मों में शानदार अभिनय किया है। हर्ष ने इस फिल्म में अभिनय करने के लिए 1 लाख रुपये लिए थे। हर्ष लगभग हर शूटिंग का ऐसा ही चार्ज लेते हैं। बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट हर्ष ने बहुत कम समय में पॉपुलैरिटी हासिल कर ली है।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari