डेढ़ महीने से रिक्त चल रहे राज्य सूचना आयुक्तों के पदों पर मंगलवार को नाम फाइनल हो गए.

10 सूचना आयुक्त के नाम तय

- देर रात तक चली मीटिंग

LUCKNOW@next.co.in
LUCKNOW: डेढ़ महीने से रिक्त चल रहे राज्य सूचना आयुक्तों के पदों पर मंगलवार को नाम फाइनल हो गए। तीन सदस्यीय चयन समिति ने इनके नामों पर मुहर लगा दी। जल्द इसके आदेश जारी हो जाएंगे। जिनके नाम फाइनल हुए हैं उनमें पत्रकार, नौकरशाह व अधिवक्ता शामिल हैं। चयन समिति की बैठक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ ही नेता प्रतिपक्ष राम गोविंद चौधरी व कैबिनेट मंत्री सुरेश कुमार खन्ना शामिल हुए। बताते चलें कि मंगलवार सुबह सीएम योगी की व्यस्तता के कारण बैठक दो दिन टालने का फैसला हुआ पर बाद में मुख्यमंत्री ने देर रात बैठक बुला ली। इसमें करीब 480 आवेदन पत्रों को समिति के सामने रखा गया। सूत्रों के अनुसार समिति ने सभी नाम तय कर दिए हैं। बताते चलें कि जनवरी में आठ सूचना आयुक्त राजकेश्वर सिंह, गजेंदर यादव, विजय शंकर शर्मा, पारसनाथ गुप्ता, अरविंद सिंह बिष्ट, हाफिज उस्मान, सैयद हैदर अब्बास रिजवी और स्वदेश कुमार रविवार रिटायर हो गये थे जिसके बाद ये पद खाली थे। हाईकोर्ट में इस बाबत दाखिल एक पीआईएल के बाद सरकार ने एक महीने में पदों पर भर्ती करने का आश्वासन दिया था।

इतने आए आवेदन

नौकरशाह-40

पत्रकार-60

अधिवक्ता-150

अन्य-50

-150

Posted By: Inextlive