- कन्वोकेशन के प्रतिष्ठित मेडल में ग‌र्ल्स ने मारी बाजी, 25 होगा कन्वोकेशन

- सना मोहसिन को 18 और आकर्षी गुप्ता को 25 अवॉर्ड मिलेंगे

LUCKNOW: केजीएमयू का दीक्षांत 25 अक्टूबर को होना है। ऐसे में केजीएमयू प्रशासन ने दीक्षांत में मेडल पाने वाले छात्रों की सूची जारी कर दी गयी है। इसमें 22 लड़कों और 19 लड़कियों को अवॉर्ड दिया जाएगा। वहीं 3 अवार्ड अभी फाइनल नहीं हुए हैं। कुल 44 स्टूडेंट्स को मेडल दिया जाएगा। प्रोग्राम में विशिष्ट अतिथि के तौर पर मंत्री सुरेश खन्ना मौजूद रहेंगे। वहीं इसकी अध्यक्षता गर्वनर आनंदी बेन पटेल करेंगी। यह जानकारी बुधवार को प्रति कुलपति प्रो। मधुमति गोयल ने दी।

इन लड़कियों को मिलेगा मेडल

एमबीबीएस स्टूडेंट आकर्षी गुप्ता को अधिक नंबर पर चांसलर मेडल से नवाजा जाएगा। आकर्षी को 16 गोल्ड, 4 सिल्वर, 2 बुक प्राइज और 3 कैश प्राइज सहित कुल 25 अवॉर्ड दिये जाएंगे। वहीं सना मोहसिन को एमबीबीएस पार्ट सेकंड में सबसे ज्यादा नंबर पर हीवेट मेडल दिया जाएगा। सना को 10 गोल्ड मेडल, 4 सिल्वर मेडल, 1 बुक प्राइज और 3 कैश प्राइज सहित कुल 18 अवॉर्ड दिए जाएंगे। वहीं डॉ। शालिनी सिंह को एमडी पैथालॉजी में अधिक नंबर के लिए डॉ। जॉय गोपाल मुखर्जी गोल्ड मेडल, सर्टिफिकेट और पीजी में सबसे अधिक परसेंटेज लाने के लिए प्रो। विनीता दास गोल्ड मेडल से नवाजा जाएगा।

इनको भी मिलेगा अवॉर्ड

डॉ। पुनीत प्रकाश को प्रो। एनसी मिश्रा मेमोरियल गोल्ड मेडल, डॉ। सोराभ गुप्ता को स्व। सुत्ते नाग गोल्ड मेडल, डॉ। सागारिका महापात्रो को डॉ। एएम कर सेंटेंनरी गोल्ड मेडल, डॉ। समीर एम हालेगरी को डॉ। बीआर अग्रवाल मेमोरियाल गोल्ड मेडल, डॉ। समर्थ अग्रवाल को प्रो टीसी गोयल गोल्ड मेडल, डॉ। सौरव प्रधान को डॉ। सिद्धार्थ कुमार दास गोल्ड मेडल, डॉ। परमिंदर सिंह मंघेरा को डॉ। रवि कांत गोल्ड अवार्ड, डॉ। ज्योति को प्रो। आरपी बडोला सेंटेनरी गोल्ड मेडल, डॉ। विकास जानू को सुरसरी दयाल मेमोरियल गोल्ड मेडल, डॉ। प्रतिभा सिंह को ठाकुर दास भाटिया मेमोरियल गोल्ड अवार्ड, डॉ। शशांक कुमार को डॉ। रश्मि मेमोरियल गोल्ड अवार्ड दिया जाएगा।

डॉ। उमेश को डॉ। एनएन गुप्ता गोल्ड मेडल

इसके साथ चंद्र मौली मिश्रा को स्व। पुष्पा शर्मा गोल्ड मेडल, सुगंधी शर्मा को एमडी पीजी गोल्ड मेडल इन कम्यूनिटी मेडिसिन, डॉ। शिखा आनंद को डॉ। एनबी दास मेमोरियल गोल्ड मेडल, डॉ। खुशबू पांडे को देओ राजी गुप्ता मेमोरियल गोल्ड मेडल, डॉ। रोहिन कुमार सैनी को जीडी श्रीवास्तव, शांति देवी मेमोरियल गोल्ड मेडल, डॉ। उमेश चंद्र त्रिपाठी को डॉ। एनएन गुप्ता गोल्ड मेडल, डॉ। आकाश खंडेलवाल को सूरत कुमारी लाल गोल्ड मेडल, डॉ। कुतल कुमार सिन्हा को प्लेटिनम जुबली गोल्ड मेडल, डॉ। निकिता पांडे को डॉ। बलजीत भाटिया मेमोरियल गोल्ड मेडल, डॉ नईम शरीफ को डॉ। बीएन सिन्हा गोल्ड मेडल, डॉ। चंद्र शेखर पांडे को पं। शीतला चरण बाजपेयी गोल्ड मेडल, डॉ। आशुतोष कपूर को ठाकुर उल्फत सिंह गोल्ड मेडल, डॉ। अभिलाषा सिन्हा को डॉ। रघुवंशी प्रसाद मेमोरियल गोल्ड मेडल, डॉ। तान्या दीक्षित को पद्मश्री डॉ। सब्य साची सरकार गोल्ड मेडल, डॉ। बापी बर्मन को पद्मश्री सब्य साची सरकार गोल्ड मेडल, डॉ। अंजली सचान को प्रो अवनीश कुमार गोल्ड मेडल से नवाजा जाएगा।

डॉ। जयदेव को बाबू काशी राम मेडल

दीक्षांत में डॉ। जयदेव एस को बाबू काशीराम धवन गोल्ड मेडल, डॉ। कृष्ण कुमार चौबे को पं। गोविंद प्रसाद शुक्ला कैश प्राइज, डॉ। नूपुर श्रीवास्तव को उत्पलाक्ष्मी नायर गोल्ड मेडल, डॉ। स्वाति प्रियदर्शिनी को डॉ। गिरिश चंद्र फाउंडेशन गोल्ड मेडल, डॉ। अनामिका दास को साइकियाट्री अल्यूमनी गोल्ड मेडल, डॉ। आफताब अहमद अंसारी को भगवान दास वाधवा मेमोरियल गोल्ड मेडल इन पब्लिक हेल्थ, डॉ। निशांत कुमार जासवाल को डीपीएच पीजी गोल्ड मेडल इन कम्यूनिटी मेडिसिन, डॉ। शैफाली गोयल को प्रो। एनके अग्रवाल गोल्ड मेडल, डॉ। मिनाक्षी को डॉ। टीएन चावला गोल्ड मेडल, मिस अंशु को पद्मश्री डॉ। सब्य साची सरकार गोल्ड मेडल और डॉ। एसके दास को डॉ। एसके भाटिया गोल्ड मेडल और लाइफ टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड फॉर एमिनेंट फैकेल्टी मेंबर से नवाजा जाएगा।

इन अवॉर्ड के नाम नहीं हुए तय

प्रति कुलपति प्रो। मधुमति गोयल ने बताया कि डॉ। प्रदीप जयना गोल्ड मेडल, स्कालरशिप बाय स्व। डॉ। जान्हवी दत्त पांडे और डॉ। एसडी गुप्ता मेमोरियल गोल्ड मेडल व डॉ। गाविला गोल्ड मेडल की घोषणा बाद में की जाएगी।

कोट

1. अवॉर्ड मिलने पर बहुत खुशी हो रही है। पापा साइंटिस्ट और मदर हाउस वाइफ हैं। घर वालों से लेकर फ्रेंड्स सभी के मैसेज आ रहे हैं। आगे एमडी का एग्जाम देना है।

- आकर्षी गुप्ता, चांसलर मेडल अवॉर्डी

2. मेडल मिलने की खुशी शब्दों में बयां नहीं कर सकती हूं। घर पर सभी लोग बेहद खुश हैं। पीजी में रेडियोलॉजी में इंट्रेस्ट है। उसी की तैयारी कर रही हूं।

- सना मोहसिन, हीवेट गोल्ड मेडल अवॉर्डी

3. पापा का सपना था कि घर पर एक डॉक्टर हो जो हर किसी की सुन सके। आज वह साथ तो नहीं हैं, लेकिन उनका आशीर्वाद साथ है। मेडल मिलने की बहुत खुशी हो रही है। फिलहाल वाराणसी में काम कर रही हूं।

- डॉ। शालिनी सिंह, गोल्ड मेडल अवॉर्डी

Posted By: Inextlive