'मुझे तो मैच शुरू होने से पहले ही पता चल गया था कि भारत ये मैच जीतेगा. बस इंतज़ार था तो इसका कि कितने रन से.


यह कहना है बॉलीवुड अभिनेता नाना पाटेकर का भारत और पाकिस्तान के बीच हुए मैच के बारे में.फ़िल्म 'प्रहार' और 'अब तक छप्पन' जैसी फ़िल्मों में काम करने वाले नान पाटेकर क्रिकेट में खासी रुचि रखते हैं.विश्व कप क्रिकेट के मौके पर बीबीसी के साथ नाना पाटेकर ने क्रिकेट को लेकर अपनी कुछ यादें साझा कीं.शुरुआतनाना पाटेकर ने बताया, "मुझे एक ही मैच याद है जब साल 1998 में सचिन ने शारजाह में ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ शतकीय पारी खेली थी, जिसमें भारत की जीत हुई थी."नाना को सचिन तेंदुलकर तो पसंद हैं ही लेकिन सचिन के अलावा नाना को एक और खिलाड़ी बहुत पसंद है और वह हैं विवयन रिचर्ड्स.
"विवयन जिस तरह खेलते थे, मुझे लगता था कि इस इंसान को कोई आउट नहीं कर सकता. उसके हाथ में बल्ला नहीं बल्कि छुरा होता था और वह सबको काट दिया करता था. कहीं से भी, किधर से भी और कैसे भी मारता था."नाना ने हंसते-हंसते कहा कि अगर मेरी उंगली में चोट नहीं लगती तो भारत को एक अच्छा बॉउलर मिल जाता.

Posted By: Satyendra Kumar Singh