-- आगामी तीन वर्षो तक समेकित प्रबंध कार्य योजना होगी तैयार

- अंतिम स्वीकृति के लिए केंद्र के वन मंत्रालय को प्रस्तुत होगी

DEHRADUN : चीफ सेक्रेट्री ने जानकारी दी कि नंदा देवी बायोस्फेयर रिजर्व के लिए भ्.फ्क् करोड़ रुपए मंजूर किए गए हैं। इससे आगामी तीन वर्षो तक समेकित प्रबंधकीय कार्य योजना तैयार की जाएगी। प्रस्तावित कार्य योजना की अंतिम स्वीकृति के लिए केंद्र सरकार के वन एवं पर्यावरण मिनिस्ट्री को प्रस्तुत की जाएगी। हिमालय में पहला व‌र्ल्ड हेरिटेज साइट नंदा देवी बायोस्फेयर रिजर्व चमोली व बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिलों में फैला है।

7क्ख्.क्ख् वर्ग किमी में है पार्क

म्ब्07.0फ् वर्ग किमी क्षेत्र में फैले एनडीबीआर में 7क्ख्.क्ख् वर्ग किमी कोर जोन, भ्क्ब्8 .भ्7 वर्ग किमी बफर जोन, भ्क्ब्8.भ्7वर्ग किमी ट्रांजिशनल जोन है। बफर जोन में ब्7, ट्रांजिशनल जोन में भ्ख् गांव शामिल हैं। कोर जोन में 7क्ख्.क्ख् वर्ग किमी क्षेत्र में इंटरनेशनल ख्याति के नंदा देवी नेशनल पार्क और वैली ऑफ फ्लावर है। इसमें म्00 प्लांट्स, ख्00 पक्षियों व भ्ख्0 पशुओं की प्रजातियां हैं। एडीबीआर अनेक तरीकों से बायो-डायवर्सिटी का प्रोटेक्शन करता है। आस-पास रहने वालों का आजीविका का प्रमुख साधन भी है।

Posted By: Inextlive