इन्‍फोसिस से विशाल सिक्‍का की रवानगी के बाद एक बार फिर से कंपनी में नंदन नीलेकणि के वापसी की चर्चा जोरो पर है। इससे पहले भी नंदन कंपनी के सीईओ रह चुके हैं। हम आपको नंदन के बारे में वो पांच बातें बताने जा रहे हैं जिनसे अभीतक आप अंजान थे।

1- नंदन नीलेकणि ने 2002 में इन्फोसिस में सीईओ का पदभार संभाला था। वो 2007 तक इंफोसिस के सीईओ के पद पर रहे।
2- 2009 में नंदन नीलेकणि को यूडीएआई का चेयरमेन बनाया गया। आप को आधार नंबर देने के श्रेय नंदन नीलेकणि को ही जाता है।
3- नंदन नीलेकणि को वर्ल्ड इकोनमिक फोरम की सलाह समिति में भी शामिल किया गया था।
4- 2014 में नंदन नीलेकणि ने कंग्रेस पार्टी को ज्वाइन किया। बैंगलुरु की साउथी सीट पर वो बीजेपी के अनंत कुमार से हार गए थे।
5- नंदन नीलेकणि गर्वंमेंट ऑफ इंडिया टेक्नोलॉजी कमेटी के अध्यक्ष भी रहे। इंटरनेशन इकोनॉमिक रिलेशन कमेटी के भी सदस्य रहे।

 

Business News inextlive from Business News Desk

Posted By: Prabha Punj Mishra