Nandigram West Bengal Assembly Elections Result 2021 live updates वेस्ट बंगाल में हुए असेंबली इलेक्शन का रिजल्ट आ गया है। यहां के नंदीग्राम सीट पर ममता बनर्जी को हार मिली। ममता बीजेपी के सुवेंदु अधिकारी से कड़ी टक्कर के बाद हार गई। सुवेंदु ने 1956 वोटों से जीत दर्ज की।

कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। वेस्ट बंगाल में हुए विधानसभा चुनाव के परिणाम आ गए हैं। यहां जिस सीट पर सबसे ज्यादा चर्चा हो रही थी, वो नंदीग्राम की थी। यहां ममता बनर्जी और सुवेंदु के बीच जोरदार टक्कर हुई। रुझानों में कभी ममता तो कभी सुवेंदु आगे रहे। मगर अंत में जीत सुवेंदु अधिकारी ने हासिल की। सुवेंदु ने ममता को 1956 वोटों से हराया। सुवेंदु को जहां 109673 वोट मिले वहीं ममता को 107937 वोट मिले।

My sincere thanks to the great People of Nandigram for their love, trust, blessings, and support, and for choosing me as their representative and the MLA from #Nandigram. It is my never-ending commitment to be of service to them and working for their welfare. I am truly grateful! pic.twitter.com/oQyeYswDa8

— Suvendu Adhikari • শুভেন্দু অধিকারী (@SuvenduWB) May 2, 2021



ममता बनाम सुवेंदु की लड़ाई
नंदीग्राम पश्चिम बंगाल की सबसे चर्चित विधानसभा सीट है। 2016 में, यह निर्वाचन क्षेत्र अखिल भारतीय तृणमूल कांग्रेस द्वारा जीता गया था। पश्चिम बंगाल राज्य के पुरो मेदिनीपुर जिले के अंतर्गत आने वाले नंदीग्राम पर इस बार कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है। एक तरफ जहां ममता बनर्जी हैं वहीं उनके सामने टीएमसी छोड़ कर गए बीजेपी गए उम्मीदवार सुवेंदु अधिकारी होंगे।

सुवेंदु के नाम रही है ये सीट
2016 के पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनावों में, नंदीग्राम विधानसभा क्षेत्र में मतदाताओं का कुल प्रतिशत 87 प्रतिशत दर्ज किया गया था। 2016 में, अखिल भारतीय तृणमूल कांग्रेस के अधिकारी सुवेंदु ने 81230 वोटों के अंतर से भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के अब्दुल कबीर सेख को हराकर सीट जीती थी।

लोस चुनाव में टीएमसी का झंडा था बुलंद
नंदीग्राम विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र तमलुक लोक सभा निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत आता है। 2019 के लोकसभा चुनावों में, अखिल भारतीय तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवार दिब्येंदु अधिकारी ने भारतीय जनता पार्टी के सिद्धार्थशंकर नस्कर को हराकर तमलुक लोकसभा (मप्र) सीट से 190165 मतों से जीत हासिल की।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari