एक कार्यक्रम के दौरान प्रदेश के कैबीनेट मंत्री ने मायावती को लेकर की थी टिप्पणी

ALLAHABAD: बसपा सुप्रीमो मायावती पर की गई टिप्पणी के मामले में चुनाव आयोग ने नोटिस जारी किया है। यह नोटिस जिला निर्वाचन अधिकारी व डीएम सुहास एलवाई ने बुधवार को कैबिनेट मंत्री नंदगोपाल गुप्ता नंदी को जारी किया। उधर, नंदी इस मामले में बैकफुट पर आ गए हैं। उन्होंने एक पत्र जारी कर अपने द्वारा कहे गए वक्तव्य को वापस ले लिया है। उन्होंने पत्र के माध्यम से अपनी ओर से स्पष्टीकरण दिया है।

चार मार्च को दिया था बयान

बता दें कि चार मार्च को इलाहाबाद में दुर्गापूजा पार्क प्रीतमनगर में आयोजित जनसभा में मंत्री नंदी ने मायावती की तुलना रामायण की एक पात्र से की थी। इसे लेकर जमकर बवाल मचा और चुनाव आयोग ने शिकायत का संज्ञान लेते हुए नंदी को नोटिस जारी कर दिया। उधर, बैकफुट पर आए नंदी ने कहा है कि वे होली के मौके पर जनसभा में वाट्सएप पर आया मैसेज पढ़कर सुना रहे थे। उनका आशय किसी को पीड़ा पहुंचाने का नहीं था। डीएम ने बताया कि मामले की पूरी रिपोर्ट चुनाव आयोग को भेज दी गई है। अब आयोग के अगले आदेश का इंतजार किया जा रहा है।

Posted By: Inextlive