उत्‍तराखंड विधानसभा के बागी विधायकों के मामले में नैनीताल हाई कोर्ट में इस समय सुनवायी चल रही है। कोर्ट इनकी सदस्‍या रद्द होने के आदेश पर अपना फैसला देगी। बागियों कोर्ट से बहस के 25 अप्रैल तक की छूट मांगी है।


कोर्ट ने मानी समय देने बात कांग्रेस के नौ बागी विधायकों की सदस्यता के मसले पर नैनीताल हाईकोर्ट में न्यायमूर्ति यूसी ध्यानी की एकल पीठ में आज सुनवाई चल रही है। बागी विधायकों के बहस के लिए 25 अप्रैल तक का वक्त देने की मांग की। इसे कोर्ट ने स्वीकार कर लिया। आज बागी विधायकों के अधिवक्ता ने कोर्ट से सोमवार को बहस करने का समय मांगा। साथ ही सुप्रीम कोर्ट में प्रार्थना पत्र देने का हवाला दिया। अब स्पीकर की ओर से अधिवक्ता कपिल सिब्बल दलील दे रहे हैं।स्पीकर का पक्ष सुना जा रहा है
इससे पहले कोर्ट में अभी तक हुई सुनवाई के दौरान दलीलों को डिक्टेट किया गया। नौ विधायकों ने विधानसभा अध्यक्ष के सदस्यता रद करने के फैसले को चुनौती दी है। बागी विधायकों के अधिवक्ता ने सुनवाई सोमवार तक स्थगित करने की दलील दी, मगर स्पीकर के अधिवक्ताओं ने इस पर असहमति जताई। इस पर स्पीकर के अधिवक्ता का पक्ष सुना जा रहा है, वहीं बागियों के अधिवक्ता को सोमवार को अपना पक्ष रखेंगे।

inextlive from India News Desk

Posted By: Molly Seth