- जीडी पब्लिक स्कूल का वार्षिकोत्सव आयोजित

KAUDIRAM: संस्कारविहीन शिक्षा किसी काम की नही है। जिसके पास शील, ज्ञान, संतोष और धैर्य का अभाव है वह मनुष्य योनि में जन्म लेने के बाद भी धरती पर पशु के समान है। कौड़ीराम स्थित जीडी पब्लिक स्कूल के पांचवें वार्षिकोत्सव समारोह में बतौर चीफ गेस्ट सर्वोदय एजुकेशनल सोसाईटी के मंत्री/प्रबंधक सीताराम राय एडवोकेट ने ये बातें कहीं। उन्होंने कहा कि बच्चों को संस्कार युक्त शिक्षा प्रदान करें जिससे कि वे राष्ट्रनिर्माण में सहायक बन सकें।

योग्य नागरिक तैयार करना लक्ष्य

डाइरेक्टर मारकंडेय राय ने कहा कि पुस्तकीय ज्ञान के साथ-साथ छात्रों का चतुर्दिक विकास करते हुए राष्ट्रीय भावना से ओतप्रोत योग्य नागरिक तैयार करना विद्यालय का लक्ष्य है। समारोह को विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित गुलाबध्वज सिंह उर्फ महंथ सिंह, डॉ। चन्द्रभान राय, गुलाबध्वज सिंह उर्फ महंथ सिंह, श्रीप्रकाश राय, जयप्रकाश राय, कृष्णमुरारी राय, मनोज शुक्ल ने भी सम्बोधित किया।

रंगारंग प्रस्तुति से झुमाया

इस अवसरन् परन् विद्यालय के बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुति दी। इसके पूर्व कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों ने मां सरन्ैवती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलन कर किया। सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले मेधावी छात्रों को मेडल व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर डॉ। ज्ञानप्रकाश मिश्र, डॉ। राजीव कुमार श्रीवास्तव, डॉ। अजय कुमार, अवनीश कुमार, अखिलेशरध्वज सिंह, दिवाकर सिंह, अरविन्द पांडेय, धनंजय कुमार राय, पंकज राय आदि मौजूद रहे। संचालन दुर्गेश कुमार तिवारी व आभार प्रदर्शन विद्यालय के प्रिंसिपल जेपी नारायण लाल ने किया।

------

नए सत्र से ऑडियो वीडियो तकनीक से शिक्षा

PIPRAICH: एक अप्रैल से शुरू हो रहे नए सत्र में उपनगर पिपराइच स्थित भुवनेश्वरी कन्या इंटर कॉलेज में आधुनिक तकनीक के ऑडियो वीडियो एड के जरिए क्लास चलाई जा रही है। प्रिंसिपल चक्षु पांडेय ने बताया कि केंद्र सरकार की बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत यह प्रयोग अपनाया जा रहा है। इसका मकसद लड़कियों को बेहतर शिक्षा उपलब्ध कराना है। 6वीं से 12वीं तक की छात्राओं को इस तकनीक के जरिए शिक्षा उपलब्ध कराई जाएगी। हाईस्कूल व इंटर की कक्षाओं में विज्ञान, गणित, अंग्रजी, शिक्षा शास्त्र, समाज शास्त्र, कॉमर्स, भूगोल, अर्थ शास्त्र आदि विषयों की भी शिक्षा ऑडियो वीडियो के जरिए दी जाएगी। साथ ही शारीरिक विकास के लिए इंडोर व आउटडोर खेल की भी समुचित व्यवस्था की गई है।

Posted By: Inextlive