देश के वरिष्ठ वकील व कानून मंत्री रहे राम जेठमलानी का 95 साल की उम्र में निधन हो गया। इस दाैरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शोक व्यक्त किया है। पीएम ने एक तस्वीर भी शेयर की है।

नई दिल्ली (आईएएनएस)।  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राम जेठमलानी के निधन पर दुख जताते हुए कई ट्वीट किए हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा भारत ने एक असाधारण वकील और प्रतिष्ठित सार्वजनिक व्यक्ति को खो दिया है जिसने अदालत और संसद दोनों में समृद्ध योगदान दिया। वह हरदिल अजीज और साहसी थे। वह किसी भी विषय पर निर्भीकता से अपनी बात रखने में पीछे नहीं हटते थे।

In the passing away of Shri Ram Jethmalani Ji, India has lost an exceptional lawyer and iconic public figure who made rich contributions both in the Court and Parliament. He was witty, courageous and never shied away from boldly expressing himself on any subject. pic.twitter.com/8fItp9RyTk

— Narendra Modi (@narendramodi) September 8, 2019


दोस्तों और प्रशंसकों के प्रति मेरी संवेदना
पीएम ने राम जेठमलानी की तस्वीर शेयर करते हुए कहा कि मैं खुद को सौभाग्यशाली मानता हूं कि मुझे श्री राम जेठमलानी जी के साथ बातचीत करने के कई अवसर मिले। इन दुखद क्षणों में उनके परिवार, दोस्तों और प्रशंसकों के प्रति मेरी संवेदना। बेशक राम जेठमलानी नहीं हैं लेकिन उनके किए कार्य हमेशा रहेंगे। राम जेठमलानी के अच्छे पहलुओं में एक उनमें मन की बात खुलकर कहने की क्षमता थी।

I consider myself fortunate to have got numerous opportunities to interact with Shri Ram Jethmalani Ji. In these sad moments, my condolences to his family, friends and many admirers. He may not be here but his pioneering work will live on! Om Shanti.

— Narendra Modi (@narendramodi) September 8, 2019देश के वरिष्ठ वकील राम जेठमलानी का निधन, दिल्ली में अावास पर ली अंतिम सांस
गृह मंत्री अमित शाह ने भी व्यक्त किया दुख
इसके अलावा शाह केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह व अन्य भाजपा नेताओं ने भी वकील राम जेठमलानी के निधन पर शोक व्यक्त किया। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट किया कि राम जेठमलानी जी का निधन पूरे कानूनी समुदाय के लिए एक अपूरणीय क्षति है। कानूनी मामलों पर उनके विशाल ज्ञान के लिए उन्हें हमेशा याद किया जाएगा। शोक संतप्त परिवार के प्रति मेरी संवेदना। शांति शांति शांति।

Ram Jethmalani ji’s passing away is a irreparable loss to the entire legal community. He will always be remembered for his vast knowledge on legal affairs. My condolences to the bereaved family. Om Shanti Shanti Shanti.

— Amit Shah (@AmitShah) September 8, 2019 Posted By: Shweta Mishra