कोरोना वायरस संकट के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के लोगों से आज वीडियो लिंक के जरिए बातचीत की। पीएम ने कोराेना के खिलाफ छिड़ी जंग में वाराणसी की जनता अधिकारियों और गैर सरकारी संगठनों के योगदान की सराहना की।पीएम ने साथ ही कहा कि वाराणसी निर्यात स्थल के रूप में उभर सकता है।


नई दिल्ली (पीटीआई)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को कोविड-19 महामारी के दौरान वीडियो लिंक के माध्यम से वाराणसी की जनता रूबरू हुए। इस दाैरान पीएम नरेंद्र मोदी ने विभिन्न गैर-सरकारी संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ बातचीत की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जरूरतमंदों की मदद करने में वाराणसी के लोगों अधिकारियों और गैर सरकारी संगठनों के योगदान की सराहना की। इसके साथ ही इस वैश्विक महामारी कोरोना वायरस को फैलने रोकने के लिए दिशानिर्देशों का कड़ाई से पालन करने का आग्रह किया। उन्होंने यह भी कहा कि काशी ने अभूतपूर्व कोरोना वायरस संकट का सामना किया है। बता दें कि वाराणसी, जिसे काशी के नाम से भी जाना जाता है, प्रधानमंत्री का संसदीय क्षेत्र है।वाराणसी निर्यात स्थल के रूप में उभर सकता
उत्तर प्रदेश के आकार और जनसंख्या का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि लगभग 24 करोड़ लोगों के साथ राज्य ने कोरोना वायरस को फैलने से रोकने में खास भूमिका अदा की है। उन्होंने यह भी बताया कि वायरस से संक्रमित लोग भी तेजी से ठीक हो रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि लगभग समान आबादी वाले देश ब्राजील में इस वैश्वक महामारी कोरोना वायरस की वजह से हजारों मौतें हुई हैं, लेकिन यूपी में मौतें लगभग 800 तक सीमित हैं। इसके साथ ही प्रधानमंत्री ने कहा कि वाराणसी निर्यात स्थल के रूप में उभर सकता है और आत्मनिर्भर भारत अभियान का प्रमुख केंद्र बन सकता है। देश में अब तक 7,67,296 लोग संक्रमित हो चुके हैं। मृतकों का आकंड़ा भी 21,129 पहुंच गया है।

Posted By: Shweta Mishra