मंहगी दवाईयों के चलते इलाज न करा पाने वाले मरीजों के लिए खुशखबरी है। मोदी सरकार एक ऐसे कानून पर विचार कर रही है। जिसके बाद सभी डॉक्‍टर पर्चे पर सिर्फ सस्‍ती दवाईयां लिखेंगे। और गरीब या असहाय मरीजों को इलाज करवाना सरल हो जाएगा।


अब मिलेंगी सस्ती दवाईयांदो दिन के गुजरात दौरे पर आए पीएम मोदी एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बोले कि, जेनेरिक दवाओं के लिए जल्द कानून आएगा। डॉक्टर भी मरीजों को जेनरिक दवाएं ही लिखें। यह कानून काफी कड़ा होगा, जिसके बाद डॉक्टरों को सस्ती दवाईंया लिखना अनिवार्य हो जाएगा। यहां एक निजी हॉस्पिटल के उद्घाटन के मौके पर मोदी ने कहा कि, उनकी सरकार लोगों को सस्ती दवाएं उपलब्ध करवाने और जरूरी दवाओं की कीमतें तय करने के लिए कई महत्वपूर्ण कदम उठाने जा रही है।देशभर में 3000 नए स्टोर्स खुलेंगे
मोदी सरकार इन जन औषधि स्टोर को नए सिरे से शुरु करने जा रही है। इस बार यह योजना यूपीए वाली स्कीम से काफी बड़ी और व्यापक होगी। केंद्र सरकार ने देश भर में 3000 से ज्यादा नए औषधि स्टोर खोलने का लक्ष्य तय किया है। ऐसे में जो व्यक्ित इन स्टोर्स को खोलेगा, उसे पहले की तुलना में ज्यादा आर्थिक प्रोत्साहन देने का प्रावधान किया गया है। पीएम ने कहा कि मेरी सरकार ने लोगों के लिए इलाज सस्ता करने की तरफ कदम बढ़ाते हुए दिल के मरीजों को लगने वाला डेढ़ से दो लाख रुपए का स्टेंट 20-22 हजार में उपलब्ध करवाया है। 40 हजार के स्टेंट की कीमत 7 हजार रुपए करवाई है।

Business News inextlive from Business News Desk

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari