पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के लिए प्रधानमंत्री मोदी ने शनिवार को हुगली में रैली को संबाेधित किया। इस दाैरान पीएम ने टीएमसी और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर जमकर साधा। पीएम ने ममता की बाैखलाहट का कारण भी बताया।

कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। पश्चिम बंगाल विधानसभा को देखते हुए एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वहां पर रैली करने पहुंचे। न्यूज एजेंसी एएनआई के ट्वीट के अनुसार इस दाैरान हुगली के आरामबाग में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि नंदीग्राम में हमने देखा कि 2 मई को क्या होने वाला है। हर चरण के चुनाव के साथ दीदी(ममता बनर्जी) की बौखलाहट बढ़ती जाएगी। मुझपर गालियों की बौछार भी बढ़ती जाएगी। दीदी हार आपके सामने हैं।

In Nandigram, we have seen a glimpse of what is going to happen on May 2 (when results of the Assembly elections will be declared: PM Narendra Modi in Arambag, Hooghly#WestBengalPolls pic.twitter.com/mHYpkhVXOB

— ANI (@ANI) April 3, 2021


अब खेल खत्म यानी कि गेम ओवर होने वाला
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा लगातार लगाए जा रहे आरोपों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि यदि खिलाड़ी अंपायरों की आलोचना करते रहते हैं, तो आपको पता होना चाहिए अब खेल खत्म यानी कि गेम ओवर होने वाला है। पीएम माेदी ने कहा कि दीदी का कहना है कि लोग भाजपा की रैलियों में शामिल होने के लिए पैसे लेते हैं। दीदी, बंगाली लोग स्वाभिमानी हैं। दीदी, आपने इस कथन के साथ बंगाल के लोगों का अपमान किया है।

Didi says people take money to attend BJP rallies. Didi, Bengalis are self-respecting people. Didi, you have insulted the people of Bengal with this statement: PM Narendra Modi in Hooghly#WestBengalElections pic.twitter.com/WrQhP4KhRo

— ANI (@ANI) April 3, 2021
शोषण के बाद सिंगूर को अधर में छोड़ दिया
प्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि टीएमसी ने राजनीतिक उद्देश्य के लिए शोषण के बाद सिंगूर को अधर में छोड़ दिया। अब क्षेत्र में कोई उद्योग नहीं और किसान संकट में हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि दीदी(ममता बनर्जी) की बौखलाहट का सबसे बड़ा कारण है उनका 10 साल का रिपोर्ट कार्ड है। दीदी आप ने काम किया है तो लोगों को बताओ। पुराने उद्योग बंद हो गए हैं।नए उद्योगों, नए निवेश, नए व्यापार और रोजगार की संभावनाएं भी बंद हो गई हैं।

A major reason for Didi's bewilderment is her report card of 10 years. Old industries have been shut down. Possibilities of new industries, new investment, new business & employment have also been closed down: PM Modi in Hooghly pic.twitter.com/uk6kjRqPA1

— ANI (@ANI) April 3, 2021

Posted By: Shweta Mishra