भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज कल नंबर वन है. उनकी पॉपुलरिटी का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि मोदी 2014 में इंटरनेट पर सबसे अधिक सर्च किए गए हैं. सबसे खास बात तो यह है कि मोदी ने बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान व अभिनेत्री कैटरीना कैफ को भी पीछे कर दिया है. इस साल के आंकडे से यह बात भी सामने आई है कि इंटरनेट पर राष्ट्रीय महत्व के मुद्दों के बारे में जानने के इच्छुक लोगों की संख्या भी कम नहीं है.


फर्स्ट टाइम हुआ ऐसादुनिया की सबसे बड़ी सर्च इंजन गूगल ने कल इस साल के लिए देश में खोजे गए विषयों की सूची जारी करते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव के बाद वेबसाइट पर सबसे ज्यादा ढूंढ़े गए विषयों में फीफा विश्वकप 2014, आईफोन 6, जीएटीई 2015 और पीएम नरेंद्र मोदी रहे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी साल 2014 में इंटरनेट पर सबसे अधिक सर्च किए हैं. सर्च इंजिन Google का कहना है कि यह पहली बार है कि जब सर्च इंजिन पर कोई राजनेता, मनोरंजन क्षेत्र की हस्तियों से अधिक चर्चा में रहा. गूगल इंडिया के प्रबंध निदेशक राजन आनंदन ने कहा कि राष्ट्रीय महत्व के विषयों में देश के लोगों की रूचि खासी बढ़ी है.बॉलीवुड के बाद खेल
क्रम से खोजे गए टॉपिकों में भारतीय रेलवे की टिकट बुकिंग की साइट आईआरसीटीसी अव्वल दर्जे पर रही. इसके बाद फ्लिपकार्ट, एसबीआई ऑनलाइन, स्नैपडील तथा पीएनआर रहें. रिपोर्ट के मुताबिक, सबसे अधिक सर्च की गई हस्ितयों में सनी लियोनी लगातार शीर्ष पर हैं, इसके बाद बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान, कटरीना कैफ और दीपिका पादुकोण रहीं. रिपोर्ट से यह बात भी सामने आई है कि बॉलीवुड के बाद खेल से जुड़ी शख्सियतों को सर्च किया गया. सूची में शीर्ष में रहे विराट कोहली के बाद सचिन तेंदुलकर का स्थान रहा है.

Hindi News from Business News Desk

Posted By: Satyendra Kumar Singh