प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को देश वासियों को इंजीनियर्स डे की बधाई दी। इसके साथ ही भारत रत्न एम विश्वेश्वरैया को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की।

नई दिल्ली (पीटीआई)। आज देश के सबसे नामी इंजीनियर मोक्षगुंडम विश्वेश्वरैया की जयंती है। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को भारत रत्न एम विश्वेश्वरैया को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की। इसके साथ ही इंजीनियर्स डे के अवसर पर राष्ट्र के लोगों को शुभकामनाएं दी।

Engineers are synonymous with diligence and determination. Human progress would be incomplete without their innovative zeal. Greetings on #EngineersDay and best wishes to all hardworking engineers. Tributes to the exemplary engineer Sir M. Visvesvaraya on his birth anniversary.

— Narendra Modi (@narendramodi) September 15, 2019


मेहनती इंजीनियरों को शुभकामनाएं दी
पीएम ने ट्वीट किया कि इंजीनियर परिश्रम और दृढ़ संकल्प के पर्याय हैं। उनके अभिनव उत्साह के बिना मानव प्रगति अधूरी होगी। #EngineersDay पर शुभकामनाएं और सभी मेहनती इंजीनियरों को शुभकामनाएं। अनुकरणीय इंजीनियर सर एम विश्वेश्वरैया को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि।
पीएम के बर्थडे वीक पर शुरू हुआ 'सेवा सप्ताह' कार्यक्रम, गृहमंत्री ने एम्स में झाड़ू लगाकर किया शुभारंभ
15 सितंबर को विश्वेश्वरैया की जयंती
बता दें कि 15 सितंबर को विश्वेश्वरैया की जयंती मनाई जाती है। उनका जन्म आज ही के दिन 1860 को कर्नाटक के चिकबल्लापुर जिले के एक छोटे से गांव मुडेनाहल्ली में हुआ था। विश्वेश्वरैया एक मशहूर सिविल इंजीनियर और राजनेता थे। 12 अप्रैल, 1962 को बेंगलुरु में उनका निधन हो गया था।

 

Posted By: Shweta Mishra