महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को परली में रैली को संबोधित किया। इस दाैरान पीएम ने कहा कि 370 हटाए जाने के फैसले का विरोध करने का इतिहास में जब कहीं जिक्र होगा तो उसमें विपक्ष का नाम आएगा।


बीड (पीटीआई)। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के कुछ ही दिन शेष हैं। 21 अक्टूबर को मतदान से पहले यहां चुनाव प्रचार अंतिम चरण में है। इस दाैरान आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महाराष्ट्र के परली में एक चुनावी रैली को संबोधित किया है। इस चुनावी रैली पीएम ने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा। पीएम नरेंद्र मोदी ने निशाना साधते हुए कहा कि जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 के हटाए जाने के फैसले का विरोध और उपहास करने वालों का जब इतिहास में कहीं जिक्र होगा तो उसमें विपक्ष का नाम आएगा।  फैसले का विरोध करने वालों को दंडित करने का अवसर


पीएम ने अपने भाषण में यह भी कहा कि अगले सप्ताह राज्य विधानसभा चुनाव हैं। महाराष्ट्र के पास 370 हटाए जाने के फैसले का विरोध करने वालों को दंडित करने का अवसर है। कांग्रेस नेताओं ने भारत विरोधी तत्वों को ऑक्सीजन प्रदान की है। यह बीजेपी की कर्मशक्ति (सत्ता की) के बीच लड़ाई थी विकास) और विपक्ष की स्वर्थी शक्ति (स्वार्थ) के बीच लड़ाई है। इसके अलावा उन्होंने भाजपा के नेतृत्व वाले गठबंधन पर भी भरोसा जताया है। 21 अक्टूबर को होने वाले राज्य चुनावों में सभी जीत के रिकॉर्ड को तोड़ देंगे।क्या आप देश की एकता और अखंडता में 'हिंदू-मुस्लिम' देखते

पीएम नरेंद्र मोदी यहीं नहीं रुके। उन्होंने कहा कि एक कांग्रेस नेता ने कहा था कि कश्मीर में हिंदू थे, भाजपा सरकार ने कभी भी यह फैसला नहीं लिया था। जब राष्ट्रीय अखंडता की बात होती है तब क्या आप देश की एकता और अखंडता में 'हिंदू-मुस्लिम' देखते हैं ?  क्या यह आपको शोभा देता है?  पीएम ने कहा कि देश एक अवसर देख रहा है कांग्रेस को सजा दो। महाराष्ट्र के पास माैका है। यहां लोग अपनी देशभक्ति पर भरोसा रखें और उन लोगों को सबक सिखा सकते हैं जो लोग राष्ट्रीय हित के खिलाफ बोलते हैं।  भाजपा कांग्रेस समेत अन्य दलों के नेता दिन-रात प्रचार में जुटे

महराष्ट्र में प्रधानमंत्री कई और रैलियों को संबोधित करने वाले हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पीएम नरेंद्र मोदी इसके अलावा महाराष्ट्र के सतारा और पुणे में भी चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे। बता दें कि इन दिनों देश के दो राज्यों महाराष्ट्र और हरियाणा में चुनावी बयार बह रही है। इन दोनों ही राज्यों में अागामी 21 अक्टूबर तो विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होना है और 24 अक्टूबर को मतदान होना है। ऐसे में यहां पर रैली और प्रचार-प्रसार चरम पर है। भाजपा कांग्रेस समेत अन्य दलों के नेता दिन रात जुटे हैं।

Posted By: Shweta Mishra