प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चेन्नई में आईआईटी मद्रास के दीक्षांत समारोह में शिरकत करने पहुंचे हैं। वह यहां विद्यार्थियों व अन्य मौजूद लोगों को संबोधित भी करेंगे।

चेन्नई (एएनआई)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को चेन्नई पहुंचे है। यहां एयरपोर्ट पर उनका भव्य स्वागत किया गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) मद्रास के 56 वें वार्षिक दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। साथ ही यहां उपस्थित स्टूडेंट्स को संबोधित करेंगे। वह सिंगापुर-भारत हैकथॉन के पुरस्कार वितरण समारोह में भाग लेंगे। यहां आईआईटी-मद्रास अनुसंधान पार्क में स्टार्ट-अप्स पर प्रदर्शनी देखेंगे।

Tamil Nadu: PM Narendra Modi arrives in Chennai. He will participate in the prize distribution ceremony of Singapore-India Hackathon and will watch the exhibition on IIT-Madras research park start-ups. He'll also be the chief guest at 56th convocation of IIT-Madras today. pic.twitter.com/FrfI4Vf3ZR

— ANI (@ANI) September 30, 2019


भाषण के लिए आइडिया मांगे
पीएम मोदी ने दीक्षांत समारोह में दिए जाने वाले भाषण के लिए आइडिया मांगे थे। पीएम ने ट्वीट किया कि सोमवार को मैं आईआईटी मद्रास के दीक्षांत समारोह में भाग लेने के लिए चेन्नई में रहूंगा। मैं वहां भारत के कुछ तेज-तर्रार दिमागों वालों के साथ होने की आशा करता हूं। मैं सभी को खासकर आईआईटियनों और आईआईटी के पूर्व छात्रों से मेरे भाषण के लिए आपके विचार साझा करने का आह्वान करता हूं। इसे आप नमो एप के खुले मंच पर साझा कर सकते हैं।

चेन्नई पहुंचे प्रधानमंत्री @narendramodi, हवाई अड्डे पर लोगों ने किया पीएम मोदी का भव्य स्वागत
देखें लाइव: https://t.co/3d4zJz8YXX pic.twitter.com/BEs7JIGyi9

— दूरदर्शन न्यूज़ (@DDNewsHindi) September 30, 2019
शनिवार को पीएम भारत लाैटे
बता दें कि बीते शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका की करीब सात दिवसीय यात्रा पूरी कर भारत लाैटे हैं।  इस दाैरान पीएम का भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा जोरदार स्वागत किया गया था। पालम हवाई अड्डे के बाहर एक जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ह्यूस्टन में भव्य 'हाउडी मोदी' प्रवासी कार्यक्रम का जिक्र किया था। पीएम  मोदी ने कहा कि 2014 में प्रधानमंत्री का पदभार संभालने के बाद भी मैं संयुक्त राष्ट्र गया था और इस बार भी संयुक्त राष्ट्र गया।

 

 

Posted By: Shweta Mishra