प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी मध्‍य एशिया के दौरे में कजाखस्‍तान से होते हुए आज रूस पहुंचेंगे। यहां वह ब्रिक्‍स बैंक और शंघाई सहयोग संगठन के सम्‍मेलन में शामिल होंगे। शंघाई सम्‍मेलन में भारत को छह देशों के समूह में पूर्ण सदस्‍यता मिलने की उम्‍मीद है।

आज रूस पहुंचेगे पीएम मोदी
मोदी ब्रिक्स और शंघाई सहयोग संगठन सम्मेलनों में शिरकत करने के लिए बुधवार को रूस के उफा शहर पहुंचेंगे। यहां तीन दिवसीय प्रवास में उनके पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ और चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग से मिलने की संभावना है। शंघाई सम्मेलन में भारत को छह सदस्यीय समूह में पूर्ण सदस्यता की उम्मीद है। मध्य एशिया में भारतीय और इस्लामी सभ्यताओं का मिलाप हुआ।
कजाकिस्तान से समझौते आज
मोदी ने कजाक प्रधानमंत्री करीम मैसिमोव से विभिन्न द्विपक्षीय और क्षेत्रीय मुद्दों पर बातचीत की। वह कजाक राष्ट्रपति से बुधवार को मिलेगें। तभी दोनों देशों के बीच ऊर्जा के क्षेत्र समेत कई अन्य क्षेत्रों में समझौते होंगे।
ताशकंद में दी शास्त्री को श्रद्धांजलि
आठ दिवसीय यात्रा के पहले चरण ताशकंद में नरेंद्र मोदी ने देश के दूसरे प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए उन्हें भारत का गौरवशाली बेटा बताया। शास्त्री जी का निधन 1966 में ताशकंद में ही दिल का दौरा पड़ने से हुआ था।
हिंदी बोलने से प्रभावित मोदी
ताशकंद में छात्रों और भारतीय समुदाय के लोगों को हिंदी बोलते और हिंदी गाने गाते देखकर प्रधानमंत्री मोदी बहुत प्रभावित हुए। उन्होंने कहा कि विदेशी धरती पर अजनबियों के बीच भी अपनी भाषा बांधे रखती है। उज्बेकिस्तान के राष्ट्रपति इस्लाम कारिमोव और प्रधानमंत्री शौकत मिरोनोमोविच के साथ भोज के दौरान मोदी के स्वागत में भारतीय गीत गाए गए।

Hindi News from World News Desk

 

Posted By: Prabha Punj Mishra