प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज से कर्नाटक की दो दिवसीय यात्रा पर हैं। इस दाैरान वह यहां पर विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगे। यहां पर आज प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की तीसरी किस्त भी जारी होगी। इससे करीब 6 करोड़ किसानों को फायदा होगा।

तुमकुरु (कर्नाटक)(एएनआई)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी साल आज 2 जनवरी गुरुवार को कर्नाटक राज्य में विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। इसमें तुमकुरु में श्रीसिद्धगंगा मठ की यात्रा भी शामिल है। पीएम मोदी की तुमकुरु यात्रा 2-3 जनवरी से कर्नाटक की दो दिवसीय यात्रा का हिस्सा है। पीएम मोदी के इस दो दिवसीय कार्यक्रम को लेकर पीएमओ की एक ओर से विज्ञप्ति जारी की गई है।

Prime Minister's Office: In a boost to indigenous research capabilities in the defence sector, Prime Minister Shri Narendra Modi will dedicate Five DRDO Young Scientists Laboratories to the nation in Bengaluru tomorrow.

— ANI (@ANI) January 1, 2020


आधारशिला रखने के लिए एक पट्टिका का अनावरण भी करेंगे
इस विज्ञप्ति में कहा गया है सिद्धगंगा मठ यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी श्री श्री शिवकुमार स्वामीजी के स्मारक संग्रहालय की आधारशिला रखने के लिए एक पट्टिका का अनावरण भी करेंगे। इसके अलावा प्रधानमंत्री प्रार्थना सभा में शामिल होंगे और मठ में एक पौधा भी लगाएंगे। इस दाैरान कर्नाटक के मुख्यमंत्री बी एस समेत कई अन्य गणमान्य लोग यहां पर उपस्थित रहेंगे।

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की तीसरी किस्त जारी होगी

इस दाैरान पीएम नरेंद्र मोदी यहां पर जनता को संबोधित भी करेंगे। न्यूज एजेंसी एएनआई के एक ट्वीट के मुताबिक कर्नाटक यात्रा के दाैरान प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की तीसरी किस्त भी जारी होगी। इसके अलावा प्रधानमंत्री मोदी रक्षा क्षेत्र में स्वदेशी अनुसंधान क्षमताओं को बढ़ावा देने के लिए आज बेंगलुरू में 5 डीआरडीओ युवा वैज्ञानिक प्रयोगशालाओं को राष्ट्र को समर्पित करेंगे।

Posted By: Shweta Mishra