बीजेपी पीएम कैंडिडेट नरेंद्र मोदी के खिलाफ विवादास्पद देने वाले नेताओं की लिस्ट खत्म होने का नाम ही नहीं ले रही. इस बार मोदी पर वार करने वाले यूनियन मिनिस्टर फारूक अब्दुल्ला हैं. फारूक ने अपनी एक रैली में कहा है कि मोदी को वोट देने वालों को समुद्र में डूब जाना चाहिए.


कश्मीर भारत के साथ नहींकेंद्रीय नव अक्षय ऊर्जा मंत्री डा. फारूक अब्दुल्ला ने सनडे को बीजेपी के पीएम कैंडिडेट नरेंद्र मोदी के खिलाफ एक विवादास्पद बयान दिया. उन्होंने कहा कि मोदी को वोट देने वालों को समुद्र में डूब जाना चाहिए. वह यहीं पर नहीं रुके, उन्होंने बीजेपी की ओर संकेत करते हुए कहा कि अगर देश में सांप्रदायिक ताकतें हावी हो गई, तो कश्मीर कभी भारत के साथ नहीं रहेगा. उनके इस बयान ने बीजेपी नेता गिरिराज सिंह के कुछ दिन पहले दिए गए उस बयान की याद ताजा कर दी जिसमें उन्होंने कहा था कि मोदी को वोट न देने वालों को पाकिस्तान चले जाना चाहिए. श्रीनगर संसदीय सीट से चुनाव लड़ रहे डा. अब्दु्ल्ला यहां डाउन टाउन के खानयार इलाके में एक चुनावी रैली को संबोधित कर रहे थे. रैली में ग्रेनेड, फिर भी जारी रखी रैली
डा. अब्दुल्ला ने कहा कि हिंदुस्तान गिरिराज या तोगडिय़ा या मोदी का नहीं है, यह हिंदुस्तानियों का है और हिंदुस्तान के लोग ही तय करेंगे कि उन्हें क्या करना है. इस रैली के दौरान आतंकियों ने ग्रेनेड भी फेंका था, जिसमें तीन लोग जख्मी भी हुए हैं. विस्फोट के बावजूद डा. अब्दुल्ला ने रैली को जारी रखा और जमकर बीजेपी, मोदी व प्रमुख विपक्षी दल पीडीपी को निशाना बनाया. उन्होंने कहा कि कश्मीर के लोगों को सांप्रदायिकता पसंद नहीं है. उन्होंने कहा कि सांप्रदायिक ताकतों से बचाव के लिए खुद से दुआ करो, ताकि हम आगे बड सकें. भारत कभी भी सांप्रदायिक नहीं हो सकता, अगर यहां सांप्रदायिक तत्व सत्ता में आ गए तो कश्मीर इसका हिस्सा नहीं रहेगा.क्शीरियों के खिलाफ कामउन्होंने रैली में हुए ग्रेनेड हमले का जिक्र करते हुए कहा कि मैं ऐसे हमलों से नहीं डरता हूं. पीडीपी के संरक्षक मुफ्ती मोहम्मद सईद द्वारा नेकां पर कश्मीर में चुनाव बहिष्कार कराने के लगाए जा रहे आरोपों का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि पूरा कश्मीर जानता है कि पीडीपी के लोग हेराफेरी कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि हमें बीजेपी और पीडीपी के गठजोड़ को नाकाम करना है. मुफ्ती सईद ने हमेशा ही कश्मीरियों के खिलाफ काम किया है. उन्होंने कहा कि सिर्फ नेशनल कांग्रेस और कांग्रेस ही जम्मू-कश्मीर की रक्षा कर सकती है.

Posted By: Subhesh Sharma