प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज रात 8 बजे राष्ट्र को संबोधित करेंगे। इसके पहले एनआई ने ट्वीट किया कि पीएम शाम 4 बजे ऑल इंडिया रेडियो पर देश को संबोधित करेंगे। जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 हटने के ऐतिहासिक कदम पर गुरुवार को पीएम राष्ट् को संबोधित करने वाले हैं।

नई दिल्ली (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को देश की जनता को संबोधित करने वाले हैं। अाधिकारिक वेबसाइट पीएमओ के मुताबिक पीएम रात 8 बजे राष्ट्र राष्ट को संबोधित करने जा रहे हैं। न्यूज एजेंसी आईएएनएस के मुताबिक जम्मू-कश्मीर से संविधान अनुच्छेद 370 हटने के ऐतिहासिक कदम पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राष्ट्र को संबोधित करने जा रहे हैं।

Prime Minister Shri @narendramodi will be addressing the nation at 8 PM today.

— PMO India (@PMOIndia) August 8, 2019


दोनों सदनों में ही संकल्प पत्र को मिली हरी झंडी

सोमवार को गृहमंत्री अमित शाह ने राज्यसभा में जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने का संकल्प व जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन व जम्मू-कश्मीर आरक्षण संशोधन विधेयक पेश किया था। राज्यसभा में नुच्छेद 370 संबंधी प्रस्ताव स्वीकार और जम्मू-कश्मीर राज्य पुनर्गठन विधेयक पास हो गया था। इसके बाद दूसरे दिन यह लोकसभा में पेश हुआ और शाम को यहां से भी हरी झंडी मिली गई।

Prime Minister Narendra Modi will address the nation in a special broadcast by All India Radio at 4 pm today pic.twitter.com/FnqKjDuvaQ

— ANI (@ANI) August 8, 2019


अनुच्छेद 370 : कश्मीर में प्रतिबंधों पर तुरंत सुनवाई से सुप्रीम कोर्ट का इनकार
370 हटाने को देश में दशकों से हो रही थी चर्चा
प्रस्ताव पास होने के बाद अब जम्मू-कश्मीर विधानसभा वाला केंद्र शासित प्रदेश बन गया। वहीं लद्दाख को बिना विधानसभा के केंद्र शासित प्रदेश बना दिया गया। चंडीगढ़ की ही तरह लद्दाख में कोई विधानसभा नहीं होगी। बता दें कि कश्मीर से अनुच्छेद 370 को हटाने को लेकर देश में दशकों से चर्चा चल रही थी। इस अनुच्छेद के तहत जम्मू-कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा था।
Jammu & Kashmir Crisis Live Updates : लोकसभा में जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन बिल पास

 

Posted By: Shweta Mishra