नए कृषि कानूनों के खिलाफ जारी किसान आंदोलन को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के आवास पर बैठक चल रही है। इसमें किसान आंदोलन खत्म कराने को लेकर चर्चा होनी है। बैठक में कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और रेल मंत्री पीय़ूष गोयल माैजूद हैं।


नई दिल्ली (एएनआई)। किसान आंदोलन को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने अपने आवास पर एक बैठक बुलाई है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के आवास पर हो रही बैठक में केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और पीयूष गोयल माैजूद हैं। माना जा रहा है कि केंद्र सरकार के ये मंत्री नए कृषि कानूनों के खिलाफ जारी किसान आंदोलन खत्म करने को लेकर अपनी तैयारियों को लेकर ये बैठक कर रहे हैं। विज्ञान भवन में प्रदर्शनकारी किसानों के 32 प्रतिनिधियों के साथ बैठक करने के बाद कल केंद्रीय मंत्रियों नरेंद्र सिंह तोमर और पीयूष गोयल ने कृषि भवन में किसानों के नेताओं के साथ बैठक की। गुरुवार को होने वाली बातचीत का है पूरे देश को इंतजार


बैठक के बाद नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि प्रदर्शनकारी किसानों के प्रतिनिधियों के साथ चर्चा अच्छी थी और चौथे दौर की वार्ता 3 दिसंबर को होगी। मीडिया रिपोर्ट्रस के मुताबिक कल तीन केन्द्रीय मंत्रियों के साथ किसान संगठनों के प्रतिनिधियों की बातचीत का कोई परिणाम नहीं निकला। आंदोलनरत किसानों के मुद्दों पर विचार विमर्श के लिए एक समिति गठित करने की सरकार की पेशकश को किसान संगठनों ने ठुकरा दिया। अलग-अलग राज्यों में किसान विरोध-प्रदर्शन कर रहे

बता दें कि नए कृषि कानूनों के खिलाफ देश के अलग-अलग राज्यों में किसान विरोध-प्रदर्शन कर रहे हैं। पिछले मानसून सत्र में केंद्र सरकार द्वारा पारित तीन कृषि क्षेत्र के कानूनों के खिलाफ किसानों का विरोध प्रदर्शन बुधवार को सातवें दिन दिल्ली के बाहरी इलाकों के अलावा संत निरंकारी समागम मैदान पर प्रदर्शन जारी है। दिल्ली में सिंधु और टिकरी सहित कुल पांच बाॅर्डर प्वाॅइंट्स को विरोध के कारण बंद कर दिया गया है।

Posted By: Shweta Mishra