भारत के नरसिंह यादव विश्व कुश्ती चैंपियनशिप की पुरुष फ्रीस्टाइल स्पर्धा के 74 किग्रा वर्ग में कांस्य पदक जीतने से चूक गए. नरसिंह को बेलारूस के अली शाबानू के खिलाफ पराजय का सामना करना पड़ा. नरसिंह इस चैंपियनशिप में भारत को रिकॉर्ड तीसरा पदक दिलाकर इतिहास बनाने के मौके को भुना नहीं सके. भारत अभी तक इस प्रतियोगिता में दो पदक जीत चुका है. अमित कुमार ने 55 किग्रा भार वर्ग में रजत पदक दिलाया था जबकि बजरंग ने 60 किग्रा भार वर्ग में कांस्य पदक जीतकर भारत को दूसरा पदक दिलाया. यह पहला मौका है जब भारत ने विश्व चैंपियनशिप स्तर की पुरुष प्रतियोगिता में दो पदक जीते हैं.


महिला पहलवानों ने किया निराशमहिला वर्ग में भारत की निर्मला देवी (48 किग्रा) और विनेश (51 किग्रा)  प्रभावित करने में नाकाम रहीं. एशियाई खेलों की कांस्य पदक विजेता विनेश को दूसरे दौर में सेनेगल की इसाबेल साम्बू के हाथों शिकस्त झेलनी पड़ी, जबकि निर्मला को पहले दौर में ही अमेरिका की दुनिया की नंबर एक खिलाड़ी एलिसा लाम्पे ने 7-0 से हरा दिया. विनेश ने पहले दौर में मैक्सिको की वेंडी मार्टिनेज के खिलाफ 7-0 की आसान जीत दर्ज की थी. भारतीय महिलाओं ने पिछले साल एडमंटन (कनाडा) में दो कांस्य पदक जीते थे.अली शाबानू ने मुकाबले को बनाया एकतरफा
कांस्य पदक के मुकाबले में यादव का प्रतिद्वंद्वी तकनीकी तौर पर उनसे बीस साबित हुआ. अली शाबानू ने 6-1 से जीत दर्ज कर इस मुकाबले को एकतरफा बना दिया. इससे पहले नरसिंह को दूसरे दौर में ही गत चैंपियन अमेरिका के जोर्डन बुरोग का सामना करना पड़ा जिन्हें राष्ट्रमंडल खेलों के स्वर्ण पदक विजेता भारतीय पहलवान को 7-0 से हराने में कोई परेशानी नहीं हुई. नरसिंह ने हालांकि बुरोग के फाइनल में जगह बनाने पर रेपेचेज दौर में प्रवेश कर लिया. इससे पूर्व नरसिंह ने पहले दौर में रूस के काकहेबर खुबेज्ती को 10-2 से हराकर अच्छी शुरुआत की थी.

Posted By: Satyendra Kumar Singh