- नौ बजे से मतदान शुरू, पांच पदों पर 25 उम्मीदवार चुनाव मैदान में

Meerut । लिंगदोह समिति की सिफारिशों को ताक पर रखकर कॉलेजों में छात्रसंघ चुनाव कराए जा रहे हैं।

एनएएस कॉलेज में छात्रसंघ चुनाव शनिवार को है। चुनाव सुबह बजे से एक बजे के बीच चुनाव होगा। मैदान में पांच पदों पर 25 उम्मीदवार हैं।

नोटा का होगा विकल्प

एनएएस कॉलेज में छात्रसंघ चुनाव में प्रत्याशियों के नाम के साथ बैलेट पेपर पर नोटा भी लिखा रहेगा। छात्र-छात्राओं को अगर कोई प्रत्याशी पसंद नहीं है तो वह नोटा पर निशान लगा सकते हैं। चुनाव अधिकारी देवेश चंद्र शर्मा ने बताया कि चुनाव सुबह नौ बजे से एक बजे तक है, ढाई बजे से मतगणना शुरू होगी। कॉलेज में करीब पांच हजार छात्र-छात्राएं हैं, जो अपने मत का प्रयोग करेंगे।

इनके भाग्य का फैसला आज

अध्यक्ष पद के लिए-

अक्षय भड़ाना, मोहित कुमार भास्कर (एबीवीपी), मो। शादाब, नितिन भड़ाना (समाजवादी छात्रसभा), सूरज कुमार, तरुण, तरुण मलिक, विभय राणा।

--------

उपाध्यक्ष पद के लिए-

आशुतोष प्रजापति(रालोद, एनएसयूआइ), मेधा चौहान(एबीवीपी), रचना, स्वीटी (समाजवादी छात्रसभा), विनय कुमार।

----

महामंत्री पद के लिए-

आशीश शर्मा(समाजवादी छात्रसभा), जितेंद्र सिंह( एबीवीपी), महताब सैफी, राहुल वर्मा (रालोद व एनएसयूआइ), सचिन त्यागी।

---------

संयुक्त सचिव के लिए-

अरुण कुमार (रालोद व एनएसयूआइ), तरुण शर्मा (समाजवादी छात्रसभा), शुभम पटेल (एबीवीपी)।

---------

कोषाध्यक्ष पद के लिए-

अंतरिक्ष ठाकुर (समाजवादी छात्रसभा), मनीष कुमार (रालोद व एनएसयूआइ), मो। शादमान, पीयूष गोयल (एबीवीपी)।

Posted By: Inextlive