नासा में इन दिनों अंतरिक्ष यात्री बनने के लिए आवेदन की प्रक्रिया 18 फरवरी को पूरी हो गई है। जिसमें कुल 18300 लोगों ने आवेदन किया है। इस बात की जानकारी नासा ने दी है। आवेदन जमा करवाने की अवधि की शुरुआत 14 दिसंबर से हुई थी। नासा के मुताबिक यह संख्‍या पिछले तीन साल पहले की तुलना में करीब तीन गुना बढ़ी है।

तीन साल पहले से तीन गुनी
अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा में 14 दिसंबर 2015 में अंतरिक्ष यात्री बनने के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू की गई थी। जो अब बीती 18 फरवरी को पूरी हो गई है। अब यहां पर आवेदन नहीं किए जा सकेंगे। ऐसे में नासा के प्रशासक और पूर्व अंतरिक्ष यात्री चार्ली बोल्डेन का कहना है कि हर दिन लोग इसमें आवेदन कर रहे थे। जिससे अंतिम दिन तक कुल 18,300 लोगों ने आवेदन किया है। जब कि इसमें सिर्फ से 8 से लेकर 14 लोगों को ही अंतरिक्षा यात्री बनने का मौका मिलेगा। नासा के मुताबिक यह सख्ंया पिछले तीन सालों की तुलना में बहुत अधिक है। पिछली बार वर्ष 2012 में अंतरिक्ष यात्री बनने के लिए इससे तीन गुना कम लोगों ने आवेदन किया था, लेकिन इस बार रिकार्ड बन गया। हालांकि वर्ष 1978 में कुल 8000 आवेदन आए थे। जिससे साफ है कि आज लोगों में अंतरिक्ष में जाने का इच्छा काफी तेजी से मजबूत हो रही है।

साक्षात्कार के लिए बुलाएंगे

इसके साथ ही नासा के प्रशासक और पूर्व अंतरिक्ष यात्री चार्ली बोल्डेन का यह भी कहना है कि इस दौरान आवेदकों को कई प्रक्रियाओं से गुजरना होगा। अगले डेढ़ साल में एक चयन बोर्ड आवेदनों को छांटेगा। इसके बाद छांटे गए आवेदकों को टेक्सास के ह्यूस्टन स्थित जॉनसन स्पेस सेंटर में बुलाया जाएगा। इस दौरान उन्होंने साफ किया कि सबसे अधिक पढ़े-लिखे आवेदकों को ही साक्षात्कार के लिए बुलाया जाएगा। अगर वे सभी प्रक्रियाओं में पास होंगे इसके बाद उनमें से करीब 8 से 14 आवेदकों का चयन होगा। नासा का मानना है कि उसकी नई कक्षा की शुरुआत वर्ष 2017 के मध्य से हो जाएगी। इसके बाद छात्रों को इसमें प्रशिक्षण देने का सिलसिला शुरू हो जाएगा।

 inextlive from Bollywood News Desk

 

Posted By: Shweta Mishra