दुनिया की सबसे पावरफुल स्‍पेस एजेंसी नासा इसी 5 मई को धरती का ऐसा पहला मार्स मिशन लॉन्‍च करने जा रही है। जिसमें एक रोबोट जियोलॉजिस्‍ट के अलावा हॉलीवुड फिल्‍म के प्‍यारे कैरेक्‍टर Wall E और Eva नाम के दो छोटे सैटेलाइट भी साथ जा रहे हैं यह सब मिलकर मंगल ग्रह के तमाम रहस्‍यों से पर्दा उठाएंगे।

मार्स की धरती की जांच करने मिशन के साथ जा रहा है एक रोबोटिक भू-वैज्ञानिक

केप केनवेरल (प्रेट्र): नासा मार्स की धरती की आंतरिक सरंचना, आर्कीटेक्चर, वहां भूंकप की स्थिति और वहां के धरातल के नीचे मौजूद गर्मी के बारे में गहराई से जानने के लिए वो यह पहला मिशन लॉन्च कर रहा है। इस मिशन के साथ नासा एक रोबोटिक भूवैज्ञानिक भी भेज रहा है, जो वहां जमकर खुदाई करेगा और वहां की धरती के भीतर के तमाम रहस्य खोज निकालेगा। बता दें कि अब तक अधिकांश अमेरिकी मिशन देश के पूर्वी तट पर मौजूद फ्लोरिडा के केनेडी स्पेस सेंटर से लॉन्च होते हैं, लेकिन यह मार्स मिशन अमेरिका के पश्चिमी तट से लॉन्च होगा। यह मिशन 5 मई शनिवार को कैलिफोर्निया में वेंडेनबर्ग एयरफोर्स बेस से भारतीय समयानुसार 4 बजे लॉन्च होने की उम्मीद है।

फिल्मी कैरेक्टर Wall E और Eva नाम के दो छोटे सैटेलाइट लगाएंगे मार्स पर चक्कर

नासा के इस मार्स मिशन में इनसाइट लैंडर, रोबोटिक जियोलॉजिस्ट समेत छोटे यानि ब्रीफकेस के आकार के दो सैटेलाइट भी भेजे जाएंगे। हॉलीवुड एनीमेशन मूवी की तर्ज पर इन छोटे सैटेलाइट्स का नाम वॉलई और ईवा रखा गया है। ये दोनों सैटेलाइट इनसाइट लैंडर के साथ मार्स की सतह सीधे नहीं पहुंचेगे, बल्कि मंगल ग्रह के आसमान पर चक्कर लगाएंगे। इसके लिए उनमें छोटे आकार के प्रपल्शन इक्यूपमेंट लगाए गए हैं। ताकि कम वजन के साथ ये आसानी से मंगल ग्रह का चक्कर लगा सकें साथ ही साथ इनसाइट लैंडर के साथ संपर्क बना सकें।

यह भी पढ़ें:

LED लाइट और स्मार्टफोन की रोशनी से हो सकता है कैंसर! जानिए इस दावे का पूरा सच

ऐसी वैसी नहीं, खाइए डार्क चॉकलेट तो बढ़ेगी बीमारियों को जीतने की क्षमता! जानिए इसका राज
दुनिया की सबसे लंबी नॉनस्टॉप फ्लाइट जर्नी हो रही है शुरु, लगातार 20 घंटे हवा में रहेंगे यात्री!

Posted By: Chandramohan Mishra