बाॅलीवुड के दिग्गज कलाकार नसीरुद्दीन शाह आज अपना 70वां बर्थडे मना रहे हैं। इस मौके पर बाॅलीवुड जगत से तमाम कलाकारों ने नसीर को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी।

नई दिल्ली (एएनआई)। फिल्म जगत के जाने-माने अभिनेता नसीरुद्दीन शाह सोमवार को 70 वर्ष के हो गए। कई बॉलीवुड हस्तियों और दिग्गज अभिनेता के प्रशंसकों ने उन्हें जन्मदिन की बधाई दी। अनिल कपूर बॉलीवुड की पहली हस्तियों में से एक थे जिन्होंने नसीरुद्दीन को बधाई दी। अनिल ने नसीरुद्दीन के साथ एक पुरानी तस्वीर शेयर की। अनिल कपूर ने ट्वीट किया, "आपको हैप्पी बर्थडे। मुझे यह महसूस करने के लिए धन्यवाद कि अभिनय की कोई भाषा नहीं है और सभी अभिनेताओं के लिए एक महान प्रभाव और प्रेरणा होने के लिए।' बता दें अनिल ने नसीरुद्दीन के साथ फिल्म 'वो सात दिन' में काम किया था।

Happy B&यday to the actor whose contribution to my career is immense #NaseeruddinShah from doing Woh 7 Din to encouraging me to do my first regional Telugu film, thanks for making me realise that acting has no language & for being a great influence and inspiration for all actors! pic.twitter.com/Qzazs8TylT

— Anil Kapoor (@AnilKapoor) July 20, 2020

शेखर कपूर की बहुप्रतिक्षित फिल्म 'मासूम' के साथ एक बाल कलाकार के रूप में अपना बॉलीवुड करियर शुरू करने वाली अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर ने भी वरिष्ठ अभिनेता को जन्मदिन की बधाई दी, जिन्होंने फिल्म में उनके पिता की भूमिका निभाई। उर्मिला ने इंस्टाग्राम पर एक कोलाज पोस्ट किया, जिसमें 'मासूम' और अभी हाल ही में शाह और शबाना आजमी के साथ उनकी एक तस्वीर है। उर्मिला ने लिखा, 'बेहतरीन अभिनेताओं में से एक को जन्मदिन की शुभकामनाएं।'

View this post on Instagram Then n Now..🤩 Wishing one of the finest actor of #india Naseeruddeen Shah a very #happybirthday Lots of love,regards n respect always 🤗❤️ #actor #actorslife #masoom #love #regards #bkessed 🥰

A post shared by Urmila Matondkar (@urmilamatondkarofficial) on Jul 19, 2020 at 10:49pm PDT

अभिनेता रणदीप हुड्डा जिन्होंने शाह के साथ कई फिल्मों में काम किया है, जिसमें राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता फिल्म 'द कॉफिन मेकर' शामिल है, जिसने वरिष्ठ अभिनेता के साथ खुद की एक तस्वीर पोस्ट की और जन्मदिन की शुभकामनाएं दी। उन्होंने ट्वीट किया, 'मेरी नानी ने 'मिर्च मशाला' में नसीरुद्दीन को देखने के बाद एक बात कही थी, “भाई यो भोत भुंड्डा आदमी है इस्ते बच के रहियो” मेरे लिए यह पहली सीख थी कि एक कैरेक्टर को पर्दे पर कैसा दिखना चाहिए। 70 वें जन्मदिन की शुभकामनाएं नसीर भाई।'

My nani was so convinced after watching #NaseeruddinShah in Mirch Masala, she said “भाई यो भोत भुंड्डा आदमी है इस्ते बच के रहियो” 😂😂 it was probably my first lesson on conviction of a character.. from generations of actors inspired by you - happy 70th birthday Naseer bhai 🙏🏽🤗 pic.twitter.com/sGhWxwB0D1

— Randeep Hooda (@RandeepHooda) July 20, 2020

3 राष्ट्रीय पुरस्कार हैं इनके नाम
नसीरुद्दीन शाह, हिंदी फिल्मों का एक जाना पहचाना नाम हैं। उनकी काबिलियत का सबसे बड़ा सुबूत है, सिनेमा की दोनों धाराओं में उनकी कामयाबी। नसीर का बॉलीवुड डेब्यु फिल्म निशांत से हुआ। नसीरुद्दीन शाह को 3 राष्ट्रीय पुरस्कार और 3 फिल्मफेयर पुरस्कारों के साथ पद्म भूषण, पद्म श्री जैसे प्रतिष्ठित पुरस्कारों से सम्मानित किया जा चुका है।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari