नासिक-त्र्यंबकेश्वर सिंहस्थ कुंभ में वैष्णव संन्यासियों के तीन अखाड़ों का अंतिम शाही स्नान शुक्रवार को शुरू हुआ। भोर से ही इन अखाड़ों के संन्‍यासी रामकुंड पर स्‍नान करने के लिए पहुंचे। आज का शाही स्‍नान कई अखाड़ों का अंतिम शाही स्‍नान है। इसी शाही स्‍नान के साथ तीन अखाड़ों के लिए कुंभ खत्‍म हो जाएगा। शैव उदासीन व सिख संन्‍यासियों का कुंभ 25 सितंबर को त्रयंबकेश्‍वर के कुशावर्त कुंड में होने वाले अंतिम शाही स्‍नान के साथ समाप्‍त हो जाएगा।


अखाड़ों में हुआ था विवाद शुक्रवार को सबसे पहले निर्वाणी अखाड़े के साधुओं ने डुबकी लगाई। निर्मोही अखाड़े के बाद दिगंबर अखाड़े के साधु स्नान कर रहे हैं। जिसके बाद वैष्णव अखाड़े के सन्यासी स्नान करेंगे। अखाड़ों के स्नान के बाद आम जनता रामकुंड में स्नान करेंगे। पहले किस अखाड़े का शाही स्नान हो, इसे लेकर निर्मोही अखाड़े और दिगंबर अखाड़े के बीच विवाद हुआ था। बाद में बातचीत से यह मसला सुलझ गया था।

Posted By: Inextlive