महाराष्‍ट्र के नासिक शहर में हर 12 सालों में बाद आयोजित होने वाले कुंभ महोत्‍सव की डेट्स फाइनल हो गई हैं. भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्‍यक्ष महंत ज्ञानदास ने अगले वर्ष 19 अगस्‍त 2015 को यह पर्व मनाए जाने का ऐलान किया है. हिंदु धर्म को मानने वाले लोगों के लिए कुंभ स्‍नान का अपना ही महत्‍व है.


गोदावरी किनारे मनेगा कुंभ महोत्सवभारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत ज्ञानदास ने अगले नासिक कुंभ की डेट्स का ऐलान कर दिया है. यह महोत्सव अगले साल 19 अगस्त को गोदावरी नदी के किनारे झंडारोहण के साथ शुरु किया जाएगा. इसके साथ ही इस कुंभ का शेड्यूल भी रिलीज हो गया है जिसके अनुसार पहला शाही स्नान 29 अगस्त, दूसरा शाही स्नान 13 सितंबर को और तीसरा शाही स्नान 18 सितंबर को होगा. महंत ज्ञानदास ने कहा है कि वे कुंभ की तैयारियों का जायजा लेने जल्द से जल्द नासिक पहुंचेंगे. ताकि ना हो कोई अनहोनी
इस कुंभ को किसी भी प्रकार की अनहोनी से बचाने की पुरी कोशिश की जा रही है. दरअसल वर्ष 2013 में संपन्न हुए प्रयाग कुंभ में लाखों श्रद्धालुओं की भीड़ जुटी थी और रेलवे स्टेशन पर हंगामा मच गया. इसके बाद भगदड़ से लगभग 40 लोगों की मौत हो गई थी. इसलिए नासिक कुंभ को शांतिपूर्वक निपटाने की पूरी कोशिशें की जा रही हैं. इसके बाद वाला कुंभ उज्जैन में होगा.

Hindi News from India News Desk

Posted By: Prabha Punj Mishra