इंग्‍लैंड के पूर्व कप्‍तान और क्रिकेटर नासिर हुसैन करीब 10 साल पहले अंतर राष्‍ट्रीय क्रिकेट से सन्‍यास ले चुके हैं। पर हाल ही में उन्‍होंने सबसे ऊंचे कैच का विश्‍व किर्तिमान बना कर गिनीज बुक ऑफ वर्ल्‍ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज कराया है। जानिए उन्‍होंने ऐसा कैसे किया।

लॉर्डस के मैदान पर बनाया कीर्तिमान
एक दशक पहले क्रिकेट से सन्यास ले चुके पूर्व इंगिश कप्तान नासिर हुसैन ने स्काई स्पोर्ट्स के एक चैलेंज को एक्सेप्ट करके एक ड्रोन द्वारा 150 फुट की ऊंचाइ से लॉर्डस के एतिहासिक मैदान पर गिरायी गयी क्रिकेट बॉल को लपक कर विश्व का सबसे ऊंच कैच लेने का रिकॉर्ड बनाया और उनका नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में शामिल हो गया। इसके लिए उन्हें एक सर्टिफिकेट भी दिया गया है।

मिले तीन मौके
नासिर हुसैन को तकरीबन 100 फीट की ऊंचाई से फेंकी गयी गेंद को पकड़ने के लिए तीन मौके दिए गए थे। बॉल को इतनी ऊंचाई से गिराने के लिए ड्रोन का इस्तेमाल किया गया। इस ड्रोन करीब 74 मील प्रति घंटे की रफ्तार से बॉल को नीचे फेंका। विश्व के बेहतरीन अच्छे फील्डरों में शुमार नासिर हुसैन ने पहले प्रयास में ही बॉल को आसानी से कैच करने लिया। इसके बाद उन्होंने ऊंचाई बढ़ाने के के लिए कहा औश्र दूसरी बॉल 150 फीट की ऊंचाई से फेंकी गई। इसे भी हुसैन ने कैच कर लिया और इस तरह से उन्होंने एक नया कीर्तिमान बनाया। हालांकि तीसरी बार 400 फीट से फेंकी गई बॉल को पकड़ने में वे नाकाम रहे।

कमेंटर बन चुके नासिर को कुछ कैच छूटने का है अफसोस
रिकॉर्ड बनाने के बाद बेहद उत्साहित नासिर ने कहा कि ये उनके लिए काफी मजेदार अनुभव था। उन्होंने बताया कि लॉर्ड्स में इतनी ऊंचाई से ड्रोन द्वारा फेंकी गई बॉल को पकड़ना काफी मजेदार रहा। हालाकि उन्हें उम्मीद नहीं थी कि वे ऐसा कर पायेंगे। नासिर ने बताया कि अच्छी फिल्डिंग के लिए जाने जाने के बावजूद उन्हें कुछ कैच छोड़ने का बेहद अफसोस है। जिनमें से एक ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर ग्राहम स्मिथ का कैच है जो उन्होंने तब छोड़ दिया था जब वो 2 रन पर खेल रहे थे बाद में उन्होंने 252 रन बनाये थे।ये दर्द अब इस रिकॉर्ड बनने के बाद कुछ कम हो गया है।

 

चेन्नई में पैदा हुए नासिर हुसैन ने इंग्लैंड की ओर से 96 टेस्ट, 88 वनडे मैच खेले हैं। अब वे स्काई स्पोर्ट्स के साथ क्रिकेट कमेंटेंटर जुड़े हुए हैं।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk

Posted By: Molly Seth