लोकसभा चुनाव के 6वें चरण में कानपुर की एक सीट अकबरपुर के लिए बृहस्‍पतिवार को मतदान शुरू हुए. शहरी इलाकों में वोटिंग के लिए लोग कम ही निकले. दोपहर 5 बजे सिर्फ 53.7 प्रतशित मतदान हुआ. हालांकि कुछ पोलिंग स्‍टेशंस पर लोग सुबह से ही पहुंच गए थे. यहां बसपा से अनिल शुक्‍ला वारसी बीजेपी से देवेंद्र सिंह उर्फ भोले सिंह कांग्रेस से राजाराम पाल सपा से लाल सिंह तोमर आप से अरविंद कुमार सहित 18 उम्‍मीदवार मैदान में हैं.


दोपहर 2.30 बजे तक 1260 में से सिर्फ 300 वोटशारदा नगर के माउंट कारमेल पोलिंग स्टेशन में 1260 वोटर्स रजिस्टर्ड हैं। दोपहर 2.30 बजे तक यहां सिर्फ 300 वोटर्स ने वोट डाले। अकबरपुर लोकसभा सीट के लिए कानपुर के शहरी मतदाताओं में काफी सुस्ती रही। कल्याणपुर, शारदानगर, स्वरूप नगर, पनकी सहित कई इलाकों में वोटर्स दोपहर तक इक्का-दुक्का ही बाहर निकले।वीडियो देखने के लिए क्लिक करें दोपहर 1 बजे तक 24 परसेंट वोटिंग


कल्याणपुर में वोटिंग को लेकर मतदाताओं में खास उत्साह देखने को नहीं मिल रहा है। पनकी में ही कमोबेश ऐसा ही नजारा है। पेालिंग बूथ में इक्का-दुक्का लोग आ रहे हैं। हालांकि स्वरूप नगर में मतदाता काफी उत्साहित नजर आ रहे थे। वे ग्रुप में बाहर निकले और वोटिंग की। यहां की पोलिंग बूथ पर लंबी लाइनें भी देखने को मिली।

वीडियो देखने के लिए क्लिक करें रूरल इलाकों में उमडे वोटर्सग्रामीण क्षेत्र के कुछ इलाकों में पोलिंग बूथ पर वोटर्स की काफी भीड़ देखने को मिली। यहां ज्यादातर बूथों पर वोटर्स की लंबी लाइनें लगी रही।

तस्वीरों में कानपुर की वोटिंग देखने के लिए क्लिक करेंकिडनी की बीमारी होने के बावजूद डाला वोट
70 साल के अरूण कुमार खुल्लर किडनी की बीमार से पीडि़त होने के बावजूद महिला गर्ल्स इंटर कॉलेज में सुबह 10 बजे ही वोट डालने पहुंच गए। खुल्लर स्वरूप नगर के रहने वाले हैं। 95 साल के जयशंकर टंडन भी आर्य नगर धर्मशाला में वोट डालने के लिए सुबह 9.45 बजे पहुंचे थे।कांग्रेस प्रत्याशी की गाडि़यां सीजकानपुर में अकबरपुर सीट से कांग्रेस के प्रत्याशी राजाराम पाल की गाडि़यां सीज हो गई होने की खबर है। यह कार्रवाई विधनु में की गई है।मंधना में वोटर्स की लंबी लाइनमंधना में वोटर्स की लंबी लाइन लगी है। इनमें युवा वोटर्स में काफी जोश देखने को मिल रहा है। इसके अलावा आर्य नगर, स्वरूप नगर, खैराबाद सहित ज्यादातर मतदान केंद्रों पर वोटर्स सुबह से ही लाइन में लगे थे।11 बजे तक 15 प्रतशित मतदान11 बजे तक कानपुर में तकरीबन 15 फीसदी तक मतदान हो चुका है। दिन बढ़ने के साथ वोटर्स की संख्या में इजाफा हो रहा है।रिपोर्ट, तस्वीरें और वीडियो : अभिषेक त्रिपाठीinextlive.com कानपुर के लिए

Posted By: Inextlive