JAMSHEDPUR: राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पदक जीतने वाले टाटा स्टील के कर्मचारी पुत्रों को क्ख् माह के लिए तीन से पांच हजार रुपये छात्रवृत्ति मिलेगी। टाटा स्टील के टीएफए एंड स्पो‌र्ट्स विभाग ने बुधवार को इस संबंध में सर्कुलर जारी किया है। छात्रवृत्ति को दो भागों में बांटा गया है। सामान्य श्रेणी में क्0 महिला/पुरुष खिलाडि़यों जिनकी उम्र ख्0 वर्ष से कम है, को शामिल किया गया है जबकि पांच दिव्यांग श्रेणी के खिलाड़ी योजना के तहत लाभान्वित होंगे। सर्कुलर के तहत राष्ट्रीय स्तर पर पदक पाने वालों को तीन हजार और अंतर्राष्ट्रीय स्तर के खिलाडि़यों को पांच हजार रुपये की छात्रवृत्ति मिलेगी।

चार सदस्यीय कमेटी करेगी चयन

छात्रवृत्ति के लिए राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय खिलाडि़यों का चयन करने के लिए चार सदस्यीय चयन समिति गठित की गई है। इसका नेतृत्व चीफ एविएशन एंड स्पोटर्स रवि राधाकृष्णन करेंगे।

ख्0 से पहले करें आवेदन

छात्रवृत्ति पाने के लिए उम्मीदवारों को ख्0 अक्टूबर से पहले आवेदन देना होगा। आवेदन टाटा फुटबॉल एकेडमी एंड स्पो‌र्ट्स, जेआरडी टाटा स्पो‌र्ट्स कॉम्प्लेक्स में सभी दस्तावेजों के साथ देना होगा।

Posted By: Inextlive