जम्‍मू-कश्‍मीर में रूलिंग पार्टी नेशनल कांफ्रेंस के लीडर्स अचानक से अपनी ही पार्टी के नेता पर लातें बरसाने लगे. एक बार जब उन्‍होनें अपने कार्यकर्ता को मारना शुरू किया तो वे रुके ही नही और पार्टी बैठक में खासा हंगामा हो गया.


पार्टी बैठक में हो गया हंगामाजम्मू कश्मीर में सत्ताधारी पार्टी नेशनल कांफ्रेंस ने भीमा गांदरबल में एक मीटिंग ऑर्गनाइज की थी. इस मीटिंग में एक लोकल कार्यकर्ता के कुछ समर्थक उसके प्रयासों के लिए पार्टी से इनाम की मांग कर रहे थे. दरअसल शेख इश्ताफ ने गांदरबल सीट से टिकट पर मांग की है लेकिन इस सीट से स्वयं उमर अब्दुल्ला चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे हैं. इसके चलते शेख इश्ताफ जब्बार के समर्थक हंगामा करने लगे. नही जीतने देंगे उमर कोइस हंगामें के बींच में इश्ताफ जब्बार समर्थकों ने पार्टी विरोधी नारे लगाने शुरू कर दिए. लेकिन बात तब बिगड़ी जब एक कार्यकर्ता ने यहां तक कह दिया कि वह उमर अब्दुल्ला को इस सीट से जीतने नहीं देंगे. इसके बाद धीरे-धीरे इश्ताफ के समर्थकों का हुजूम उमर अब्दुल्ला को नही जीतने देने की बात करने लगा. फिर वानी को आ गया गुस्सा
इश्ताफ के समर्थकों को उमर अब्दुल्ला के विरोध में नारे लगाते देख जम्मू-कश्मीर सीएम के नजदीकी नासिर असलम वानी को गुस्सा आ गया. इसके बाद वे मंच से नीचे उतरे और एक समर्थक पर लाते बरसाना शुरू कर दिया. इसके बाद भी रुके नही और लातें मारते रह गए. गौरतलब है कि अपने समर्थक को पिटता देख इश्ताफ के अन्य समर्थक वानी की ओर बढ़े जिन्हें सुरक्षाबलों ने रोक लिया. पहले भी हुए हंगामेंनेशनल कांफ्रेंस की सभाओं में इससे पहले भी हंगामे होते रहे हैं. इससे पहले एक बार मोहम्मद अकबर लोन ने एक युवा कार्यकर्ता को थप्पड़ रसीद कर दिया था.

Hindi News from India News Desk

Posted By: Prabha Punj Mishra