66वें नेशनल अवाॅर्ड की अनाउंसमेंट हो चुकी है। जानें किसे मिला बेस्ट एक्टर और एक्ट्रेस का अवार्ड और किस फिल्म को मिला बेस्ट मूवी होने का सम्मान...


नई दिल्ली (पीटीआई)। शुक्रवार को नेशनल फिल्म आवर्ड्स की घोषणा हो गई। एक्टर विकी कौशल और आयुष्मान खुराना को जहां बेस्ट एक्टर अवाॅर्ड से नवाजा गया। वहीं गुजराती फिल्म 'हिलारो' को बेस्ट मूवी होने का सम्मान मिला। 66वें नेशनल अवाॅर्ड की अनाउंसमेंट जूरी के हेड राहुल रवैल ने की। अवार्ड विजेताओं को कब दिए जाएंगे इसके बारे में अभी कोई जानकारी नहीं है। फिलहाल आप विजेताओं की पूरी लिस्ट देखें...बेस्ट एक्टर- आयुष्मान खुराना(अंधाधुन), विकी कौशल(उरी)बेस्ट फिल्म- हिलारो(गुजराती भाषा)बेस्ट डायरेक्टर- आदित्य धर(उरी)बेस्ट म्यूजिक डायरेक्टर- संजय लीला भंसालीबेस्ट हिंदी फिल्म- अंधाधुनबेस्ट अडेप्टेड स्क्रीप्ले- अंधाधुनबेस्ट एक्ट्रेस- किर्ति सुरेश(माहानाति)बेस्ट पाॅपुलर फिल्म- बधाई होबेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस- सुरेखा सिकरी(बधाई हो)बेस्ट फिल्म ऑन सोशल इश्यू- पैडमैनबेस्ट कोरियोग्राफर- ज्योती घूमर साॅन्ग(पद्मावत)बेस्ट मेल प्लेबैक सिंगर- अरिजीत सिंह(बिंते दिल, पद्मावत)बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर- स्वानंद किरकिरे (मराठी फिल्म चुंबक)
मालूम हो लोकसभी चुनाव की वजह से नेशनल अवाॅर्ड विजेताओं के नाम देरी से घोषित किए गए

Posted By: Vandana Sharma