- देश की पहली महिला स्नातक का धूमधाम से मना जन्मदिन

GORAKHPUR: स्नातकों को अधिकार दिलाने और उनको रोजगार दिलाने के लिए ग्रेजुएट काउंसिल का गठन किया गया है। देश की पहली महिला स्नातक डॉ। कादंबिनी गांगुली का 154वें जन्म दिवस के अवसर पर देश का पहला राष्ट्रीय स्नातक दिवस मनाया जा रहा है। हमारा उद्देश्य है देश के सभी स्नातक को रोजगार दिलाने का। यह बातें सैटर्डे को राष्ट्रीय स्नातक दिवस के अवसर पर ग्रेजुएट काउंसिल के अध्यक्ष कालीशंकर ने कही। इस अवसर पर उन्होंने स्नातक युवाओं से आह्वान किया कि तुम मुझे समय दो, मैं तुम्हे रोजगार की गारंटी दूंगा। उन्होंने गे्रजुएट काउंसिल के 8 सूत्रीय मांग पत्र भी स्नातकों के सामने रखा। कार्यक्रम में हरेकृष्ण पांडेय, किशोर नथानी, सौरभ पांडेय, दिग्विजयनाथ पांडेय, डॉ। रामप्रकाश सहित कई अन्य लोगों ने अपने विचार रखे।

Posted By: Inextlive