मदन मोहन मालवीय स्टेडियम में चल रही 38 वीं मास्टर्स एथलेटिक्स प्रतियोगिता का समापन

पंजाब दूसरे और मणिपुर रहा तीसरे स्थान पर

ALLAHABAD: मदन मोहन मालवीय स्टेडियम में चल रही 38 वीं राष्ट्रीय मास्टर्स एथलेटिक्स प्रतियोगिता का सोमवार को शानदार समापन हो गया। हरियाणा की टीम ने सबसे अधिक 181 मेडल अर्जित करते हुए प्रथम स्थान पर कब्जा जगा लिया। पंजाब की टीम से उसका रोमांचक मुकाबला हुआ। पंजाब की टीम सिर्फ तीन मेडल से पीछे रह गई और उसे दूसरे स्थान से संतोष करना पड़ा।

प्रतियोगिता के समापन पर केपी ट्रस्ट के अध्यक्ष राघवेन्द्र सिंह बतौर मुख्य अतिथि मौजूद थे। इनके अलावा मास्टर्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के महासचिव रामफल शर्मा, उपाध्यक्ष लक्ष्मण रेड्डी, वरिष्ट संयुक्त सचिव विनोद कुमार एवं आर के शर्मा मौजूद थे। चार दिवसीय इस प्रतियोगिता को सफल बनाने के लिए यूपी मास्टर्स एथलेटिक्स एसोसिशन के महासचिव के एन उपाध्याय एवं प्रमोद तिवारी के नेतृत्व में एसोसिशन की पूरी टीम लगी रही।

मेडल सूची

टीम गोल्ड सिल्वर ब्राउंज टोटल

हरियाणा 76 59 46 181

पंजाब 73 57 48 178

मणिपुर 55 36 20 111

तेलगाना 32 34 38 104

गुजरात 30 18 21 69

उत्द्दर प्रदेश 20 16 14 50

अंधरा प्रदेश 16 24 30 70

वेस्ट बंगाल 11 16 11 38

हिमांचल प्रदेश 9 6 9 24

राजस्थान 8 15 15 38

Posted By: Inextlive