देश में राष्‍ट्रीय नंबर पोर्टेबिलिटी मार्च 2015 तक शुरू हो जाने की संभावना है. संचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने इस बात की पुष्टि की है.


ट्राई की सिफारिशें मंजूरसंचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रवि शंकर प्रसाद ने सोमवार को एक प्रश्न के लिखित जवाब में बताया कि राष्ट्रीय मोबाइल नंबर पोर्टेबिलिटी 31 मार्च 2015 तक शुरू किये जाने की संभावना है. उन्होंने बताया कि पूर्ण मोबाइल नंबर पोर्टेबिलिटी पर भारतीय दूरसंचार विनियामक प्राधिकरण (ट्राई) की सिफारिशों को दूर संचार विभाग ने स्वीकार कर लिया है. उन्होंने बताया कि मौजूदा मोबाइल फोन सेवा प्रदाताओं से प्रवेश शुल्क और बैंक गारंटी के संबंध में ट्राई से फिर सलाह मांगी गई है.क्या होगा फायदाराष्ट्रीय मोबाइल नंबर पोर्टेबिलिटी की शुरुआत हाने से मोबाइल धारकों को काफी सहूलियत हो जायेगी. अभी तक यह सुविधा किसी एक सर्किल तक ही सीमित थी, लेकिन अब यह पूरे देश में लागू हो रही है. अब आप किसी भी जगह अपना नंबर पोर्टेबल करवा सकते हैं.

Posted By: Satyendra Kumar Singh