- समापन समारोह में विजेता खिलाडि़यों को मेडल देकर किया गया सम्मानित

आगरा। एकलव्य स्टेडियम में चल रही 65वीं नेशनल स्कूल जिम्नास्टिक चैंपियनशिप का समापन हो गया। समापन समारोह में सभी विनर्स को मेडल दिये गए और उन्हें सम्मानित किया गया। टूर्नामेंट के पांचवें दिन अंडर-19 के मुकाबले हुए। इसमें टीम चैंपियनशिप में आर्टिस्टिक एक्रोबैटिक और रिदमिक जिम्नास्टिक में महाराष्ट्र अव्वल रहा। अंडर-19 ग‌र्ल्स आर्टिस्टिक में वेस्ट बंगाल की टीम ने बाजी मारी। ऑल राउंड ग‌र्ल्स इंडिविजुअल चैंपियनशिप में दिल्ली की सृष्टि मनचंदा तथा ब्वॉयज में दिल्ली के श्यान शर्मा ने फ‌र्स्ट प्लेस प्राप्त किया। रिदमिक जिम्नास्टिक ऑल राउंड इंडिविजुअल चैंपियनशिप में जम्मू कश्मीर की बवलीन कौर ने पहला स्थान प्राप्त किया। एक्रोबैटिक ग‌र्ल्स में नवजोत कौर और हर्षिता शर्मा, मेंस पेयर में भानु और अभिषेक, मिक्स प्लेयर में शुभम संजय रहाते, अचल आनंद, ग‌र्ल्स ग्रुप में अक्षिता दशरथ ढोकले, रुतुजा प्रमोद, अरुणा निखिल पाटिल ने मेंस ग्रुप में राजेंद्र महावर, प्रशांत ,अनिरुद्ध ,रितेश चंद्रभान बोराडे विनर रहे।

स्पो‌र्ट्स को जीवन का हिस्सा बनाएं

चीफ गेस्ट स्पो‌र्ट्स डायरेक्टर आरपी सिंह ने प्लेयर्स की प्रशंसा करते हुए कहा कि स्पो‌र्ट्स एक ऐसा माध्यम है, जिसके द्वारा हम अपनी शारीरिक एवं मानसिक शक्ति को पहचान कर एक सफल जीवन की ओर अग्रसर हो सकते हैं। सभी को स्पो‌र्ट्स को अपने जीवन का हिस्सा बनाना चाहिए। आयोजन समिति के उपाध्यक्ष महंत योगेश पुरी, एके सिंह, रविंद्र सिंह, डॉ। पीके अवस्थी, डॉ। एमसी जोशी, आरके यादव, रमेश इंदोरिया, एससी शर्मा, रिनेश मित्तल, अनिल वशिष्ट, सुदीप कुमार, सुरेश चंद्र आदि मौजूद रहे।

Posted By: Inextlive