नेशनल स्पोर्ट्स डे पर हर साल राष्ट्रीय खेल पुरष्कार बांटे जाते है। इस बार कोरोना संकट के चलते वर्चुअली पुरस्कार दिए जा रहे। इस बार पहले की तुलना में पुरस्कार राशि तीन गुना बढ़ा दी गई है। आइए जानें राजीव गांधी खेल रत्न और अर्जुन अवार्ड मिलने पर कितने रुपये मिलते हैं।

नई दिल्ली (पीटीआई)। इस वर्ष राष्ट्रीय खेल पुरष्कार के लिए 74 लोगों का नाम शामिल किया गया है। जिसमें अभूतपूर्व रूप से पाँच राजीव गांधी खेल रत्न और 27 अर्जुन अवार्डी शामिल हैं। इनमें से, 60 ने विभिन्न शहरों में भारतीय खेल प्राधिकरण (SAI) केंद्रों में आयोजित वर्चुअल सेरेमनी में भाग लिया। क्रिकेटर्स रोहित शर्मा (खेल रत्न) और ईशांत शर्मा (अर्जुन) यूएई में अपनी आईपीएल प्रतिबद्धताओं के कारण समारोह से चूक गए, जबकि स्टार पहलवान विनेश फोगट (खेल रत्न) और बैडमिंटन खिलाड़ी अश्विकराज रंकीरेड्डी (अर्जुन) को कोरोना पाॅजिटिव होने के बाद इस समारोह को मिस करना पड़ा।

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने बांटे अवार्ड
समारोह में अन्य तीन खेल रत्न विजेता टेबल टेनिस खिलाड़ी मनिका बत्रा, पैरालंपिक स्वर्ण पदक विजेता मरियप्पन थंगावेलु और महिला हॉकी कप्तान रानी रामपाल ने भाग लिया। बत्रा ने पुणे में हिस्सा लिया वहीं थंगावेलु और रामपाल बेंगलुरु एसएआई केंद्र से जुड़े। राष्ट्रपति कोविंद ने उपस्थित लोगों के नामों की सराहना की। खेल मंत्री किरेन रिजिजू ने समारोह की शुरुआत में कहा, "यह COVID समय का पहला पुरस्कार समारोह है, जिसके दौरान राष्ट्रपति ने भाग लिया है।"

खेल रत्न को 25 लाख रुपये मिलेंगे
एथलीटों को इस साल बढ़ी हुई पुरस्कारों राशि मिल रही है। आज सुबह ही खेल मंत्री ने राष्ट्रीय खेल पुरस्कारों की नकद राशि करीब तीन गुना बढ़ा दी। इस बार खेल रत्न पुरस्कार पाने वाले एथलीट को 25 लाख रुपये मिलेंगे जबकि पहले ये पुरस्कार राशि 7.5 लाख रुपये थी।

अर्जुन अवार्डी को 15 लाख रुपये
समारोह में भाग लेने वाले 22 अर्जुन पुरस्कार विजेताओं को 15 लाख रुपये दिए गए, जो पिछली राशि से 10 लाख रुपये अधिक है।

द्रोणाचार्य पुरस्कार राशि भी बढ़ी
द्रोणाचार्य (लाइफटाइम) पुरस्कार प्राप्त करने वाले, जिन्हें पहले 5 लाख रुपये दिए जाते थे, उन्हें 15 लाख रुपये दिए गए जबकि नियमित रूप से द्रोणाचार्य को प्रति पुरस्कार 5 लाख रुपये के बजाय 10 लाख रुपये दिए जाएंगे। ध्यानचंद पुरस्कार विजेताओं को 5 लाख रुपये के बदले 10 लाख रुपये दिए गए।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari