GORAKHPUR: डीडीयूजीयू राष्ट्रीय सेवा योजना की तरफ से मनाए जा रहे 'राष्ट्रीय मतदाता जागरुकता दिवस' पर शनिवार सुबह क्क् बजे विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। शुभारंभ कार्यक्रम समन्वयक डॉ। केशव सिंह ने छात्र-छात्राओं तथा स्वयंसेवकों को मतदान के प्रति जागरूक कर किया। डॉ। केशव सिंह ने कहा कि भारत एक लोकतांत्रिक देश है, यहां जनता अपना प्रतिनिधित्व चुनती है। मतदान एक ऐसी प्रक्रिया है। जिससे व्यक्ति अपने विचारों को दूसरों के प्रति सहमति और असहमति दिखा सकता है। चुनाव लड़ने वाले व्यक्ति विभिन्न एजेंडे हमारे सम्मुख रखते हैं और लोग मतदान के माध्यम से किसी एक को संसद का सदस्य चुनते हैं।

वहीं, सेंट एंड्रयूज एनएसएस की तरफ से चल रहे सात दिवसीय स्पेशल कैंप के चौथे दिन स्वयंसेवकों ने मतदाता जागरुकता पर एक प्रभात फेरी निकाली। मौके पर मनोविज्ञान विभाग की विद्यावती ने नमामी गंगे परियोजना के तहत गंगा नहीं के पौराणिक व भारतीय संस्कृति में उसके महत्व को रेखांकित किया। कार्यक्रम अधिकारी डॉ। दीपक सिंह, डॉ। जेपी यादव व डॉ। शोएब अहमद अंसारी मौजूद रहे।

Posted By: Inextlive